अमेरिका ने भारत पर लगाया 25% एक्स्ट्रा टैरिफ, रूसी तेल खरीदने पर बुरी तरह बौखलाए ट्रंप

    अमेरिका और भारत के व्यापारिक रिश्तों पर एक और बड़ा बादल मंडरा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है.

    America imposed 25% extra tariff on India
    Image Source: Social Media

    अमेरिका और भारत के व्यापारिक रिश्तों पर एक और बड़ा बादल मंडरा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब भारत रूस से लगातार तेल खरीद रहा है, जिससे अमेरिका असहज दिख रहा है. इस टैरिफ के लागू होने के बाद अब भारत पर कुल 50% शुल्क लग जाएगा.

    27 अगस्त से लागू होगा आदेश

    ट्रंप द्वारा साइन किए गए कार्यकारी आदेश के मुताबिक, नया टैरिफ 27 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा. हालांकि, राहत की बात यह है कि 27 अगस्त से पहले भारत से रवाना हुए सामान और 17 सितंबर से पहले अमेरिका पहुंचने वाले माल को इस टैरिफ से छूट मिलेगी.

    सीधे तौर पर रूस से खरीद पर चेतावनी

    राष्ट्रपति ट्रंप के इस आदेश में साफ कहा गया है कि यदि कोई भी देश सीधे तौर पर रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो उसे भी इसी तरह की सख्त आर्थिक कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है. ट्रंप का कहना है कि रूस से ईंधन की खरीद सीधे तौर पर “वॉर मशीन” को समर्थन देने जैसा है.

    कुछ मामलों में छूट बरकरार

    हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन उत्पादों पर पहले से ही किसी खास कारण से छूट मिल रही थी, उन्हें इस नए टैरिफ से राहत मिलती रहेगी। साथ ही कुछ चुनिंदा सेक्टर्स को सीमित छूट देने की बात भी कही गई है.

    24 घंटे की चेतावनी से पहले ही मचा हलचल

    इससे पहले ट्रंप ने CNBC को दिए एक इंटरव्यू में चेतावनी दी थी कि अगर भारत रूस से तेल खरीद बंद नहीं करता, तो वह अगले 24 घंटों में टैरिफ और बढ़ा सकते हैं. उन्होंने भारत पर परोक्ष रूप से रूस के युद्ध प्रयासों को ऊर्जा देकर समर्थन देने का आरोप लगाया था.

    ये भी पढ़ें: कौन है वो वैज्ञानिक, जिसे ईरान ने दे रखी है परमाणु बनाने की जिम्मेदारी? चाहकर भी नहीं मार पाएगा इजरायल