डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में रह रहे करीब 9 लाख प्रवासियों को बड़ा झटका दिया है. ये प्रवासी अमेरिका आए थे बाइडन प्रशासन के समय शुरू की गई CBP One ऐप नीति के तहत. ट्रंप प्रशासन ने अब इस नीति को पलटते हुए इन प्रवासियों के अमेरिका में रहने के लीगल परमिट को खत्म कर दिया है.
DHS का आदेश: प्रवासी तुरंत देश छोड़ें
अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि CBP One ऐप से आए प्रवासियों को अब तुरंत अमेरिका छोड़ देना होगा. इस नीति के तहत, जनवरी 2023 के बाद 9 लाख से ज्यादा प्रवासी अमेरिका आए थे, जिनको दो साल के लिए अस्थायी तौर पर रहने और काम करने की अनुमति दी गई थी. अब DHS ने इन परमिटों को रद्द कर दिया है.
ईमेल के जरिए भेजे जा रहे नोटिस
DHS ने प्रवासियों को ईमेल के माध्यम से अमेरिका छोड़ने का निर्देश दिया है. कई कानूनी सहायता समूहों ने बताया कि जिन प्रवासियों को नोटिस भेजे गए हैं, उनमें से ज्यादातर होंडुरास, अल सल्वाडोर और मेक्सिको से हैं. इन नोटिसों को पाकर प्रवासी अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और वे असमंजस में हैं.
यह भी पढ़े: 'टैरिफ नहीं, दोस्ती करो', क्या जेमी डिमन की इस सलाह को मानेंगे ट्र्ंप?
ट्रंप की नीतियों में बदलाव
डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी 2023 में सत्ता संभालने के बाद से कई नीतियों पर ध्यान दिया, जिनमें विदेशी सामान पर टैरिफ बढ़ाना और अमेरिका से विदेशी प्रवासियों को निकालना शामिल है. ट्रंप प्रशासन ने बाइडन की कई नीतियों को बदल दिया है, जो विदेशियों को अमेरिका में मानवता के आधार पर शरण देने के लिए बनाई गई थीं.
अन्य प्रवासियों के लिए भी फैसले
ट्रंप प्रशासन ने क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला से आए 5,32,000 प्रवासियों के शरण कार्यक्रम को भी 24 अप्रैल से खत्म करने का फैसला किया है. इसके अलावा, अस्थायी संरक्षित स्थिति (TPS) से 11 लाख प्रवासियों को भी बाहर किया जाएगा, जिनमें ज्यादातर वेनेजुएला और हैती के लोग हैं. ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान भी शुरू कर दिया है.