VIDEO: पेट्रोल बम फेंककर लगाने लगा 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे, 6 लोग झुलसे; अमेरिका में हुई ये आतंकी घटना

    अमेरिका के कोलोराडो राज्य में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने न केवल सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया, बल्कि वैश्विक आतंकवाद की बहस को भी एक बार फिर तेज कर दिया है. बोल्डर शहर के एक मॉल के बाहर हुए इस हमले को लेकर अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने इसे एक सुनियोजित आतंकी वारदात बताया है.

    America attacked by terrorist shouting free palestine
    Image Source: Social Media

    अमेरिका के कोलोराडो राज्य में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने न केवल सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया, बल्कि वैश्विक आतंकवाद की बहस को भी एक बार फिर तेज कर दिया है. बोल्डर शहर के एक मॉल के बाहर हुए इस हमले को लेकर अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने इसे एक सुनियोजित आतंकी वारदात बताया है.

    इजरायली बंधकों की याद में जुटे लोगों पर हमला

    रविवार को कोलोराडो के बोल्डर इलाके में एक आउटडोर मॉल के पास लोग गाजा में बंदी बनाए गए इजरायली नागरिकों की याद में एकत्र हुए थे. कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था, तभी वहां एक युवक आया और उसने भीड़ पर मोलोटोव कॉकटेल फेंक दिया – जो कि एक तरह का पेट्रोल बम होता है. इस हमले में कम से कम छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर ने हमला करने के बाद जोर-जोर से 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे लगाए.

    आतंकी की पहचान और गिरफ्तारी

    हमलावर की पहचान मोहम्मद सबरी सोलिमन के रूप में हुई है. हमले के तुरंत बाद ही पुलिस ने उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया. गिरफ्तारी के दौरान वह भी घायल हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद एक वीडियो में देखा गया कि सोलिमन दोनों हाथों में मोलोटोव कॉकटेल की बोतलें लिए हुए था और भीड़ की ओर हमला कर रहा था.

    एफबीआई और स्थानीय पुलिस की प्रतिक्रिया

    एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने इस हमले को एक स्पष्ट आतंकी घटना करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह हमला किसी अकेली मानसिकता का परिणाम नहीं, बल्कि एक रणनीतिक और टारगेटेड एक्शन था. वहीं बोल्डर के पुलिस प्रमुख स्टीफन रेडफर्न ने कहा कि अभी जांच प्रारंभिक चरण में है, और गवाहों से पूछताछ की जा रही है.

    अमेरिका में बढ़ रही यहूदी-विरोधी हिंसा

    इस घटना ने अमेरिका में बढ़ते यहूदी विरोधी हमलों की एक और मिसाल पेश की है. इजरायल-हमास संघर्ष के बीच अमेरिका में ऐसी घटनाओं में इजाफा देखा गया है. इससे पहले शिकागो में एक व्यक्ति ने दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों पर गोली चलाई थी, और उसने चिल्लाकर कहा था, "मैंने यह गाजा और फिलिस्तीन के लिए किया है."

    सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ी

    इस तरह के हमले अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के लिए खतरे की घंटी हैं. एफबीआई ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में ऐसी और घटनाएं हो सकती हैं, जो मध्य पूर्व के संघर्षों से प्रेरित होकर अमेरिकी ज़मीन पर अंजाम दी जा रही हैं.

    यह भी पढ़ें: जेलेंस्की ने कर डाली गलती! बड़ी जंग की तैयारी कर रहे पुतिन; इन अमेरिकी नेताओं ने किया बड़ा दावा