अमेरिका की दादागिरी! इस देश के राष्ट्रपति पर लादेन से ज्यादा इनाम घोषित, जानें क्या है पूरा मामला

    America On Venezuelan President Nicolas Maduro: अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और आपराधिक न्याय प्रणाली के क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के लिए इनाम को दोगुना करते हुए 5 करोड़ डॉलर कर दिया है.

    america announce 5 crore dollar price Venezuelan President Nicolas Maduro know details
    Image Source: ANI/ Instagram

    America On Venezuelan President Nicolas Maduro: अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और आपराधिक न्याय प्रणाली के क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के लिए इनाम को दोगुना करते हुए 5 करोड़ डॉलर कर दिया है, यह वही राशि है जो कभी ओसामा बिन लादेन के लिए घोषित की गई थी. अब मादुरो उस सूची में शामिल हो गए हैं, जिसे अमेरिका की सबसे खतरनाक और वांछित हस्तियों की सूची कहा जा सकता है.

    अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने गुरुवार को एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिका को मादुरो के अपराधों से जुड़ी किसी भी तरह की ठोस जानकारी देने वाले व्यक्ति को यह इनाम दिया जाएगा. बॉन्डी का आरोप है कि मादुरो अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल्स, "ट्रेन डी अरागुआ" और "सिनालोआ कार्टेल" के साथ मिलकर कोकीन तस्करी और आतंक फैलाने की साजिश में शामिल रहे हैं.

    मादुरो पर ड्रग टेररिज्म के आरोप

    अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, मादुरो और उनके कई करीबी सहयोगियों पर वर्ष 2020 में मैनहट्टन की संघीय अदालत में ड्रग आतंकवाद और कोकीन की तस्करी की साजिश के तहत संघीय अभियोग लगाए गए थे. बॉन्डी ने जोर देते हुए कहा, "मादुरो न्याय से बच नहीं पाएंगे. वे अपने घृणित अपराधों के लिए ज़रूर जवाबदेह ठहराए जाएंगे."

    बिन लादेन से भी महंगा इनाम

    मादुरो के खिलाफ घोषित इनाम अब उस स्तर पर पहुंच चुका है जो अब तक के सबसे कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के लिए घोषित किया गया था. पहले मादुरो के लिए इनाम 1.5 करोड़ डॉलर था. फिर बाइडन प्रशासन ने 2.5 करोड़ डॉलर बढ़ाया. अब ट्रंप प्रशासन ने 5 करोड़ डॉलर किया. यह अपने आप में संकेत है कि अमेरिका मादुरो को सिर्फ एक राजनीतिक शत्रु नहीं, बल्कि एक वैश्विक अपराधी मानता है.

    चुनावी वैधता पर उठते सवाल

    हालांकि मादुरो अब भी वेनेजुएला की सत्ता पर काबिज हैं, लेकिन उनके 2024 के चुनाव जीतने को अमेरिका, यूरोपीय संघ और कई लैटिन अमेरिकी देशों ने "लोकतंत्र का मज़ाक" बताया है. कई देशों ने मादुरो के प्रतिद्वंद्वी को वेनेजुएला का वैध राष्ट्रपति माना है. वे मादुरो को "सत्ता हथियाने वाला" बताते हैं. फिर भी, मादुरो का शासन अभी भी देश की सेनाओं, प्रशासन और न्यायिक तंत्र पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है.

    अब तक क्या कार्रवाई हुई है?

    अमेरिकी न्याय विभाग ने मादुरो से जुड़ी कई अहम संपत्तियां जब्त की हैं. इनमें शामिल 70 करोड़ डॉलर से अधिक की कुल संपत्ति हैं.  साथ ही दो निजी जेट विमान और 70 लाख टन कोकीन की जब्ती, जिसे सीधे मादुरो से जोड़ा गया है. मादुरो प्रशासन की ओर से इस घटनाक्रम पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

    मामला सिर्फ अपराध का नहीं

    निकोलस मादुरो पर लगे आरोप निश्चित रूप से गंभीर हैं, लेकिन यह मामला सिर्फ अपराध की सीमा में सीमित नहीं है. यह अमेरिका बनाम वामपंथी लैटिन अमेरिका की उस खींचतान का हिस्सा है जो कई दशकों से चली आ रही है. ड्रग तस्करी के आरोपों के साथ-साथ यह अमेरिका की भूराजनीतिक शक्ति प्रदर्शन का भी उदाहरण है.

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में इजराइली हथियारों का हुआ इस्तेमाल, नेतन्याहू ने किया बड़ा खुलासा