जहर खाने से पहले बनाया वीडियो, ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला ने की आत्महत्या

    Ambedkarnagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में ऑनलाइन ठगी ने एक महिला की जान ले ली. सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कमाई की चाहत रखने वाली 25 वर्षीय सीता निषाद ने फर्जी कंपनियों के झांसे में आकर न सिर्फ अपनी जमा पूंजी गंवाई, बल्कि आखिरकार आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा.

    Ambedkarnagar woman who was a victim of online fraud committed suicide by consuming poison
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Ambedkarnagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में ऑनलाइन ठगी ने एक महिला की जान ले ली. सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कमाई की चाहत रखने वाली 25 वर्षीय सीता निषाद ने फर्जी कंपनियों के झांसे में आकर न सिर्फ अपनी जमा पूंजी गंवाई, बल्कि आखिरकार आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा. यह मामला डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे की सच्चाई को उजागर करता है.

    फर्जी कंपनियों के झांसे में आई सीता

    कटका थाना क्षेत्र के मुंडेहरा गांव की रहने वाली सीता निषाद सोशल मीडिया पर काम ढूंढने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान वह कुछ फर्जी ऑनलाइन कंपनियों के संपर्क में आई, जिन्होंने आसान तरीके से पैसे कमाने का लालच दिया. सीता ने इनके कहने पर ऑनलाइन भुगतान भी कर दिया, लेकिन उसे न तो कोई काम मिला और न ही उसका पैसा वापस हुआ.

    पति ने बढ़ाई परेशानी

    जब यह बात सीता के पति राम शकल को पता चली तो उसने सीता पर प्रताड़ना शुरू कर दी. मानसिक दबाव में आकर सीता ने आत्महत्या करने का निर्णय ले लिया. आत्महत्या से पहले सीता ने घूंघट में एक वीडियो बनाया और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. इस वीडियो में सीता ने कहा कि ऑनलाइन कंपनियों ने उसे ठग लिया, न काम मिला और न पैसे वापस हुए. साथ ही, उसने वीडियो के माध्यम से मदद की गुहार भी लगाई थी. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    इलाज के दौरान हुई मौत

    बुधवार देर शाम सीता की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सीता के इस कदम ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है.

    पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

    अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और सोशल मीडिया अकाउंट्स तथा कॉल डिटेल के आधार पर जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. 

    ये भी पढ़ें: 'मैंने उनके पैर पकड़े, लेकिन मुझे जबरदस्ती गार्ड रूम में...' कोलकाता गैंगरेप पीड़िता ने सुनाई आपबीती