आंबेडकर जयंती पर कहीं जाम में ही ना बीत जाए पूरा दिन, ये सड़कें रहेंगी बंद; पढ़ लें पूरी एडवाइजरी

    Ambedkar Jayanti :आंबेडकर जयंती के मौके पर नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर कई कार्यक्रम और शोभायात्रा आयोजित की जा रही हैं.

    Ambedkar Jayanti traffic jam advisory
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    Ambedkar Jayanti : अगर आप सोमवार को नोएडा अपने वाहन से आ रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. आंबेडकर जयंती के मौके पर नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर कई कार्यक्रम और शोभायात्रा आयोजित की जा रही हैं. इसी वजह से नोएडा की कुछ सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम की संभावना है. ऐसे हालात को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने पांच प्रमुख सड़कों पर डायवर्जन प्लान लागू किया है.

    दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक

    ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक बढ़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो परी चौक से दिल्ली जा रहे वाहनों को सेक्टर 94 के चरखा गोल चक्कर से घुमाकर कालिंदी कुंज के रास्ते भेजा जाएगा. इसी तरह अगर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर की ओर जाने वाले रास्ते पर जाम लगता है, तो वाहनों को सेक्टर 37 से बॉटनिकल गार्डन की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

    दलित प्रेरणा स्थल के आसपास भी ट्रैफिक जाम लग सकता है. अगर डीएनडी और चिल्ला की ओर जाने वाली सड़क पर भीड़ बढ़ती है, तो गेट नंबर 2 से सेक्टर 18 की ओर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. इसी तरह, अगर कोई जीआईपी मॉल से प्रेरणा स्थल की तरफ आ रहा है, तो उसे फिल्मसिटी फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न लेकर रजनीगंधा चौक की ओर भेजा जाएगा.

    वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें

    अगर आप मयूर विहार या चिल्ला से परी चौक की ओर आ रहे हैं, तो आपको सेक्टर 15 और रजनीगंधा चौक के रास्ते से होकर जाना होगा. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर जरूरी न हो तो दलित प्रेरणा स्थल की ओर न जाएं और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें, ताकि जाम से बचा जा सके.

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Mausam 14 April 2025 : दिल्ली में सूर्यदेव का रौद्र अवतार, भीषण गर्मी से जलेगी धरती; कहां होगी बारिश?