Aaj Ka Mausam 14 April 2025 : दिल्ली में सूर्यदेव का रौद्र अवतार, भीषण गर्मी से जलेगी धरती; कहां होगी बारिश?

    Aaj Ka Mausam 14 April 2025 : मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ चुका है. आसमान साफ रहने की वजह से तेज और चुभने वाली धूप लोगों को परेशान कर सकती है.

    Aaj Ka Mausam Delhi Weather Update 14 April 2025
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    Weather Update : मौसम ने एक बार फिर से करवट लेना शुरू कर दिया है. अप्रैल की शुरुआत में जहां देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही थी, वहीं अचानक आई आंधी-तूफान और बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी थी. लेकिन, अब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के हटते ही फिर से गर्मी लौट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ चुका है. आसमान साफ रहने की वजह से तेज और चुभने वाली धूप लोगों को परेशान कर सकती है. इसी वजह से लोगों को धूप से बचने और हाइड्रेट रहने की सलाह दी गई है.

    किन राज्यों में गिरा तापमान?

    देश के कुछ इलाकों में तापमान बढ़ा है तो कुछ हिस्सों में बारिश की वजह से ठंडक बनी हुई है. बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में तापमान थोड़ा गिरा है, जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है.

    पूर्वी भारत के कई राज्यों में अब भी बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश और बिहार में बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश के आसार कम हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल के पहाड़ी और मैदानी इलाकों, ओडिशा, झारखंड, असम और मेघालय में बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश के साथ तापमान में बढ़ोतरी भी हो सकती है.

    दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं

    दिल्ली में दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाओं का असर दिखाई देगा. हालांकि आसमान में बादल भी नजर आ सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में उमस भरी गर्मी का असर बना रहेगा और अगले दो से तीन दिनों में लू चलने की भी आशंका है.

    दक्षिण भारत के राज्यों में हल्की बारिश लोगों को गर्मी से राहत दे रही है. केरल में प्री-मानसून बारिश शुरू हो चुकी है और तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी रुक-रुक कर हल्की फुहारें पड़ रही हैं. इससे मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि, कोंकण क्षेत्र में उमस बढ़ गई है जिससे लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने गुजरात के कच्छ और महाराष्ट्र के पुणे में लू चलने की चेतावनी दी है.

    देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं तेज धूप से लोग परेशान हैं तो कहीं बारिश से राहत मिल रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

    ये भी पढ़ेंः PNB Scam: एक और बड़ी सफलता, भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार; भारत लाने की तैयारी में सरकार