दीवाली धमाका! Amazon पर शुरू हुई सेल...सस्ते में मिल रहे कई प्रोडक्ट्स; पढ़ें डिटेल

    त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही Amazon Great Indian Festival Sale ने ऑनलाइन शॉपिंग का सुनहरा मौका बना दिया है. 22 सितंबर से शुरू हुई यह सेल अब और भी ज्यादा धमाकेदार हो चुकी है, क्योंकि दिवाली को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कई नए डील्स और ऑफर्स पेश किए हैं.

    Amazon Diwali Sale deal on iphone bike and many more know details
    Image Source: Freepik

    त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही Amazon Great Indian Festival Sale ने ऑनलाइन शॉपिंग का सुनहरा मौका बना दिया है. 22 सितंबर से शुरू हुई यह सेल अब और भी ज्यादा धमाकेदार हो चुकी है, क्योंकि दिवाली को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कई नए डील्स और ऑफर्स पेश किए हैं. इस सेल में ग्राहक स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंस से लेकर बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर तक भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं.


    इस फेस्टिव सेल में 30,000 से ज्यादा नए लॉन्च शामिल किए गए हैं. अमेजन के मुताबिक, ग्राहक सैमसंग, एपल, टाइटन, इंटेल जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को आकर्षक छूट के साथ खरीद सकते हैं. चाहे आप नया स्मार्टफोन लेना चाहें या घर के लिए स्मार्ट टीवी—हर कैटेगरी में बेहतरीन डील्स मौजूद हैं.

    स्मार्टफोन पर मिल रही है शानदार डील

    • Samsung Galaxy S24 Ultra: इस प्रीमियम हैंडसेट की कीमत सेल में ₹73,999 तक गिर गई है. साथ ही बैंक ऑफर का लाभ भी लिया जा सकता है.
    • Samsung Galaxy A55 5G: अब सिर्फ ₹23,999 में उपलब्ध.
    • iPhone 15: भारी डिस्काउंट के बाद अब यह आईफोन सिर्फ ₹47,999 में मिल रहा है.
    • OnePlus 13R: सेल में ऑफर के साथ कीमत है ₹36,999.
    • OnePlus Nord 5: लेटेस्ट मॉडल को अब ₹30,249 में खरीद सकते हैं.
    • iQOO Neo 10 5G (8GB 256GB): मिल रहा है ₹29,999 में.
    • iQOO Z10R: सिर्फ ₹17,499 में शानदार परफॉर्मेंस वाला फोन.


    स्मार्ट टीवी पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

    • Xiaomi 55-इंच FX Pro QLED Ultra HD TV: कीमत अब सिर्फ ₹32,999.
    • Xiaomi 43-इंच स्मार्ट टीवी: डिस्काउंट के बाद अब सिर्फ ₹24,999 में उपलब्ध.

    होम और किचन अप्लायंस पर भी छूट

    दिवाली की सफाई और तैयारी के लिए जरूरी अप्लायंस जैसे मिक्सर ग्राइंडर, वैक्यूम क्लीनर, ओवन और अन्य किचन आइटम्स पर भी आकर्षक छूट दी जा रही है. कई उत्पादों पर कूपन और बैंक ऑफर का भी लाभ उठाया जा सकता है.

    बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी ऑफर

    • Ather Rizta S इलेक्ट्रिक स्कूटर: अब एक्स-शोरूम प्राइस ₹1,04,999 (दिल्ली) में उपलब्ध.
    • Hero Xtreme 125R ABS बाइक: इसे सेल में ₹86,755 की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.

    बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस

    ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ भी ले सकते हैं. इससे बड़े प्रोडक्ट्स को और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: Paytm का नया धमाका, खुद के खर्चों पर बना सकते हैं रैप सॉन्ग, जानें कैसे काम करता है प्लैबक फीचर?