नई दिल्ली: आज के डिजिटल दौर में हर ऐप कुछ नया लेकर आता रहता है, लेकिन पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए जो नया फीचर लॉन्च किया है, वह वाकई में बेहद खास है. अब आप सिर्फ पेटीएम से ऑनलाइन पेमेंट ही नहीं कर सकते, बल्कि अपने पिछले महीने के खर्चों के आधार पर एक रैप सॉन्ग भी बना सकते हैं. जी हां, पेटीएम ने ‘पेटीएम प्लेबैक’ नाम का एक अनोखा AI फीचर पेश किया है, जो आपके खर्चों को मजेदार रैप में बदल देता है.
पेटीएम प्लेबैक: AI का मजेदार प्रयोग
पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने हाल ही में ट्विटर पर इस फीचर की घोषणा की है. यह पेटीएम का पहला AI पावर्ड प्रोडक्ट है जो यूजर्स के UPI पेमेंट्स का नया अनुभव देगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पिछले महीने के खर्चों की डिटेल्स को एक रैप सॉन्ग के रूप में सुन सकते हैं.
कैसे करें ‘पेटीएम प्लेबैक’ का इस्तेमाल?
AI के इस फीचर से यूजर्स खुश
पेटीएम प्लेबैक फीचर को यूजर्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अपने खर्चों को रैप में बदलते देख खूब मजे ले रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं. यह फीचर न केवल टेक्नोलॉजी की एक शानदार मिसाल है, बल्कि रोजमर्रा के खर्चों को मनोरंजन में बदलने का एक नया तरीका भी है.
भविष्य में और भी नए फीचर्स की उम्मीद
पेटीएम प्लेबैक फिलहाल बीटा वर्जन में है, लेकिन आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाने की उम्मीद है. यह कदम डिजिटल पेमेंट्स को सिर्फ एक ट्रांजैक्शन से बढ़ाकर यूजर्स के लिए एक दिलचस्प अनुभव में बदल रहा है. ऐसे फीचर्स से टेक्नोलॉजी और AI का प्रयोग आम जीवन को और भी आसान और मजेदार बनाने लगेगा.
ये भी पढ़ें: क्या है Jio का फ्री 'AI Classroom' कोर्स? जिसमें सिखाया जाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, चेक करें डिटेल