Delhi Foundation Day Food Festival: दिल्ली सिर्फ काम और राजनीति का शहर नहीं, बल्कि संस्कृति और इतिहास का भी दिल है. इसीलिए हर साल यहां पर देश-विदेश के लोग घूमने आते हैं. इस बार 1 नवंबर का दिन दिल्लीवासियों और टूरिस्ट्स के लिए खास होने वाला है, क्योंकि लाल किले पर दिल्ली फाउंडेशन डे का भव्य आयोजन होने जा रहा है.
इस दिन केवल दिल्ली का स्थापना दिवस नहीं मनाया जाएगा, बल्कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का भी विशेष आयोजन होगा. इसके अलावा, भारत के नौ अन्य राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों का फाउंडेशन डे भी यहां सेलिब्रेट किया जाएगा. इसका मतलब है कि लाल किले पर इस दिन आपको सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत अनुभव मिलने वाला है.
सांस्कृतिक रंग और मिक्स परफॉर्मेंस
लाल किले की रौनक इस फेस्ट में और बढ़ जाएगी. 1 नवंबर को यहां पर छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, हरियाणा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के स्थापना दिवस के साथ ही लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी और चंडीगढ़ का फाउंडेशन डे भी सेलिब्रेट किया जाएगा. ट्रेडिशनल डांस, म्यूजिक और कल्चरल परफॉर्मेंस के जरिए भारत की विविधता का अनुभव हर आगंतुक को मिलेगा.
सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित प्रोजेक्शन मैपिंग शो
इस फेस्ट की सबसे खास झलक होगी प्रोजेक्शन मैपिंग शो, जो भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा. लाल किले की दीवारों पर यह शो एक वाइब्रेंट और अमेजिंग एंबियंस तैयार करेगा, जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाएगा.
फूड स्टॉल्स: देश के स्वाद एक जगह
खाना भी इस फेस्ट का बड़ा आकर्षण होगा. यहां पर हर राज्य के ट्रेडिशनल फूड स्टॉल्स लगेंगे. पंजाब की मक्के की रोटी और सरसों का साग हो या केरल का अप्पम स्टू, हर व्यंजन अपने राज्य की संस्कृति का स्वाद पेश करेगा.
एंट्री फ्री और सभी के लिए खुला
दिल्ली फाउंडेशन डे का यह आयोजन संपूर्ण रूप से फ्री है. इसमें शामिल होकर आप न केवल भारत की सांस्कृतिक विविधता और स्वाद का अनुभव करेंगे, बल्कि रोशनी, शो और लाइव परफॉर्मेंस का आनंद भी उठा सकेंगे. इस 1 नवंबर को लाल किले की ऐतिहासिक दीवारें आपको संस्कृति, इतिहास और स्वाद का एक अनूठा संगम पेश करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- कोच गंभीर से हो गई भारी गलती! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली हार के पीछे ये कारण, जानें कहां चूक गई टीम इंडिया