IND vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारतीय टीम की यह हार केवल रन बोर्ड पर दर्ज एक आंकड़ा नहीं थी, बल्कि कई रणनीतिक गलतियों का नतीजा भी थी.
125 रनों के मामूली लक्ष्य के बावजूद भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही अपने रंग में नजर नहीं आए. अभिषेक शर्मा की आतिशी 68 रनों की पारी भी टीम इंडिया को जीत की राह पर नहीं ला सकी. आइए जानते हैं, इस हार के पीछे वो तीन बड़ी वजहें जो भारत को भारी पड़ीं.
1. बल्लेबाजी क्रम में उलटफेर ने गड़बड़ाया समीकरण
टीम इंडिया की सबसे बड़ी भूल उसके बल्लेबाजी क्रम में की गई फेरबदल रही. तिलक वर्मा, जो सामान्यतः नंबर-3 या 4 पर स्थिरता लाते हैं, उन्हें इस बार पांचवें नंबर पर भेजा गया और वे खाता भी नहीं खोल सके. वहीं नियमित नंबर-3 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नीचे भेजकर संजू सैमसन को ऊपर भेजने का निर्णय भी उल्टा पड़ गया. शिवम दुबे, जिन्हें फिनिशर की भूमिका के लिए जाना जाता है, उन्हें नंबर-8 पर भेजना हैरानी भरा फैसला था. परिणामस्वरूप, भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप पूरी तरह असंतुलित दिखाई दी और टीम कभी भी लय में नहीं आ पाई.
2. अक्षर पटेल को गेंद न देना, एक बड़ी रणनीतिक चूक
टीम प्रबंधन का दूसरा बड़ा फैसला था अक्षर पटेल से गेंदबाजी न कराना. जहां कुलदीप यादव ने अपने पूरे चार ओवर फेंके, वहीं अक्षर को मौका ही नहीं मिला. मेलबर्न की पिच पर अक्षर की तेज और सटीक गेंदबाजी, साथ ही उनके वेरिएशन, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे. यह फैसला भारतीय टीम को उस समय महंगा पड़ा जब बुमराह और वरुण चक्रवर्ती के अलावा कोई गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हुआ.
3. बुमराह को मिला ही नहीं साथ
जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने गेंद को स्विंग कराते हुए मिचेल मार्श को परेशान किया और रन गति को काबू में रखा. लेकिन दूसरे छोर से उन्हें वैसा सपोर्ट नहीं मिला जिसकी जरूरत थी. हर्षित राणा ने अपने दूसरे ओवर में 20 रन लुटा दिए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आत्मविश्वास पा लिया और बाद में मैच को एकतरफा बना दिया. यदि बुमराह को दूसरे छोर से थोड़ी मदद मिल जाती, तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता.
यह भी पढ़ें- शेख हसीना के इस बयान से हिल जाएगा पूरा बांग्लादेश, यूनुस को भी ललकारा; कहा- मौत की सजा से नहीं डरती...