दिल्ली विधानसभा में ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस, गृह मंत्री Amit Shah करेंगे उद्घाटन

    All India Speakers Conference in Delhi Assembly

    नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में रविवार को दो दिवसीय ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई. इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. इस कार्यक्रम में देश भर की 29 विधानसभाओं के स्पीकर, 6 राज्यों की विधान परिषदों के सभापति और उपसभापति उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार और कई अन्य वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भी इस सम्मेलन का हिस्सा बने.