पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद भारत में अलर्ट; 25 एयरपोर्ट बंद, 300 से ज्यादा फ्लाइट रद्द

    भारत ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सीमापार स्थित नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इस सैन्य कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. इस जवाबी कार्रवाई के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार और विमानन प्राधिकरण ने मिलकर देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में स्थित 25 एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

    Alert in India after airstrike on Pakistan 25 airports closed more than 300 flights cancelled
    File Image Source ANI

    भारत ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सीमापार स्थित नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इस सैन्य कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. इस जवाबी कार्रवाई के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार और विमानन प्राधिकरण ने मिलकर देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में स्थित 25 एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

    इन फैसलों का असर नागरिक उड़ानों पर भी पड़ा है. एहतियात के तौर पर विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने कुल मिलाकर 300 से अधिक फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. जिन प्रमुख हवाई अड्डों को बंद किया गया है, उनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, चंडीगढ़, अमृतसर, पठानकोट, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला और धर्मशाला शामिल हैं.

    फ्लाइट्स पर असर और एयरलाइनों की प्रतिक्रिया

    इंडिगो ने सबसे अधिक उड़ानें रद्द की हैं. एयरलाइन ने बताया कि 10 मई की सुबह तक 165 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई हैं. एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की संयुक्त रूप से करीब 140 उड़ानें प्रभावित हुई हैं. स्पाइसजेट, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइनों की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.

    यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड 

    सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी एयरलाइनों ने अपने यात्रियों को यह आश्वासन दिया है कि रद्द की गई उड़ानों के टिकट का पूरा पैसा लौटाया जाएगा. इसके अलावा, यात्री अपनी बुकिंग को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के री-शेड्यूल भी कर सकते हैं. एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया पर भी अपने यात्रियों को जरूरी जानकारी और अपडेट देने शुरू कर दिए हैं.

    ये भी पढ़ें: कब और कैसे बना ऑपरेशन सिंदूर का प्लान? एयरस्ट्राइक से दहल उठा आतंकिस्तान