Airtel Offer: अगर आप घर पर नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने का सोच रहे हैं तो Airtel आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. Airtel ने Amazon के साथ मिलकर एक ऐसा ऑफर पेश किया है, जिसमें नया वाई-फाई कनेक्शन लेने पर ग्राहकों को 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. आइए जानते हैं इस ऑफर की पूरी जानकारी और कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं.
Airtel का ऑफर: 1000 रुपये के डिस्काउंट वाउचर
इस ऑफर में आपको सीधे 1000 रुपये का एकमुश्त डिस्काउंट नहीं मिलेगा, बल्कि 100 रुपये के 10 डिस्काउंट वाउचर दिए जाएंगे. इन वाउचर्स का उपयोग आप अगले 10 महीनों तक हर महीने अपने बिल में 100 रुपये की छूट के लिए कर सकेंगे. यानी कुल मिलाकर आप 10 महीनों तक Airtel बिल में ₹100 प्रति माह की बचत कर पाएंगे.
ध्यान रहे, ये वाउचर नॉन ट्रांसफरेबल हैं, यानी आप इन्हें किसी और को नहीं दे सकते.
नया कनेक्शन कैसे बुक करें?
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए Amazon वेबसाइट या ऐप पर जाकर "Airtel Broadband" सर्च करें. आपको 99 रुपये का ऑफर दिखेगा, जो कनेक्शन के इंस्टालेशन फीस के रूप में लिया जाएगा. यह 99 रुपये की राशि इंस्टालेशन फीस में एडजस्ट कर दी जाएगी, यानी आपको अतिरिक्त कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा.
कौन-कौन से प्लान्स में मिलेगा डिस्काउंट?
Airtel के इस ऑफर के तहत आपको 599, 699, 899, 1199, 1599 और 3999 रुपए वाले प्लान्स के साथ वाउचर का फायदा मिलेगा. डिस्काउंट वाउचर्स को आप Airtel Thanks ऐप के जरिए रिडीम कर सकते हैं. ध्यान रखें, यह ऑफर सिर्फ शुरुआती 10 महीनों के लिए मान्य है, इसके बाद आप इन वाउचर्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे. बता दें कि वाउचर्स केवल कनेक्शन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए हैं. हर महीने सिर्फ एक वाउचर का इस्तेमाल होगा. ऑफर सीमित समय के लिए है, जल्दी करें.
ये भी पढ़ें: 'परमाणु हथियारों से भी ज्यादा खतरनाक है AI', गॉडफादर हिंटन की चेतावनी, कहा- यह दुनिया पर कब्जा...