Meerut News: उत्तर प्रदेश से एक के बाद एक रिश्तों की रस्साकशी से जुड़ी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो न केवल हैरान करती हैं, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती हैं. कभी सास जमाई संग फरार हो जाती है, तो कभी दूल्हे को दुल्हन की जगह उसकी सास से ब्याह दिया जाता है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला मेरठ से आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. इस अनोखे निकाह की कहानी सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे.
यहां एक युवक बारात लेकर खुशी-खुशी शादी करने पहुंचा था. सब कुछ सामान्य था, मौलवी निकाह पढ़ा रहे थे, लेकिन जैसे ही कबूलनामा हुआ और घूंघट उठा तो दूल्हे के होश उड़ गए. सामने वह लड़की नहीं थी, जिससे रिश्ता तय हुआ था, बल्कि उसकी 45 साल की सास थी.
क्या है पूरा मामला?
मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाले मोहम्मद अजीम ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी शामली जिले की रहने वाली 21 साल की मंतशा से तय की गई थी. रिश्ते की बात उसके भाई और भाभी ने तय करवाई थी. लेकिन निकाह के दिन जब रस्में चल रही थीं तब मौलवी ने दुल्हन का नाम 'ताहिरा' पुकारा. अजीम को यह सुनकर हैरानी हुई, और जब उसने घूंघट उठाया, तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. सामने मंतशा नहीं, बल्कि उसकी मां ताहिरा बैठी थीं, जो 45 साल की एक विधवा हैं.
निकाह के लिए ऐंठे गए 5 लाख रुपये
अजीम का आरोप है कि जब उसने इस धोखाधड़ी का विरोध किया और निकाह मानने से इनकार किया, तो उसके ही भाई-भाभी ने उसे पीट दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. अजीम ने 17 अप्रैल को मेरठ के एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने दावा किया कि इस फर्जी निकाह के लिए 5 लाख रुपये भी ऐंठे गए थे.
समझौते के बाद अजीम ने वापस ली शिकायत
बहरहाल, पुलिस जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि अब दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और अजीम ने शिकायत वापस ले ली है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: 'वो मेरे साथ मारपीट..', समधी के साथ रफूचक्कर हुई ममता ने पति पर लगाए गंभीर आरोप