भारतीय टेलीविजन का सबसे प्रतिष्ठित क्राइम शो 'सीआईडी' एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार ओटीटी पर. सालों तक टीवी पर राज करने के बाद अब यह शो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, जिससे दर्शकों की पुरानी यादें फिर से ताज़ा हो गई हैं. खास बात यह है कि शो के प्रतिष्ठित किरदार एसीपी प्रद्युमन की वापसी से फैंस में एक बार फिर जोश भर गया है.
क्या अभिजीत और डॉ. तारिका की शादी होगी सीआईडी में?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर अभिजीत को सख्त लहजे में डॉ. तारिका से शादी करने का आदेश देते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में अभिजीत पहले थोड़ी झिझक दिखाता है, लेकिन जब प्रद्युमन इसे 'ऑर्डर' बताते हैं, तो वह हामी भरता है. इस क्लिप ने फैंस को हैरानी में डाल दिया है. हालांकि, सच्चाई यह है कि यह वीडियो एडिटेड है, लेकिन इसने शो की पुरानी यादों और चाहतों को फिर से चर्चा में ला दिया है. फैंस ने हमेशा अभिजीत और तारिका के बीच की रसायन को पसंद किया है, भले ही शो की दुनिया में रोमांस के लिए कभी ज्यादा जगह नहीं रही.
अभिजीत-तारिका की जोड़ी: बिना कहे बनी एक खास कहानी
श्रद्धा मुसले द्वारा निभाया गया डॉ. तारिका का किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया था. उनकी और अभिजीत की जोड़ी को फैंस ने हमेशा एक अनकहे रिश्ते की तरह देखा है. अब चर्चाएं हैं कि मेकर्स तारिका के किरदार को सीआईडी-2 में दोबारा ला सकते हैं, जिससे शो में नए एंगल्स देखने को मिल सकते हैं.
प्रद्युमन बनाम आयुष्मान? फैंस को इंतजार
नए सीज़न में जब एसीपी प्रद्युमन के किरदार की वापसी हुई और पार्थ समथान को एसीपी आयुष्मान की भूमिका में लाया गया, तो फैंस को दोनों किरदारों के टकराव की उम्मीदें लग गईं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्क्रीन पर दो एसीपी एक-दूसरे के आमने-सामने नज़र आएंगे.
नेटफ्लिक्स पर CID की वापसी बनी फैंस के लिए तोहफा
सीआईडी-2 के जरिए मेकर्स ने न केवल शो की विरासत को बनाए रखा है, बल्कि नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए भी इसे प्रासंगिक बना दिया है. ओटीटी पर उपलब्धता ने इसकी पहुंच और भी बढ़ा दी है. वहीं, जब शिवाजी साटम की जगह नए कलाकार की एंट्री की खबरें आईं थीं, तो कुछ पुराने फैंस थोड़े नाराज़ हुए थे. लेकिन अब प्रद्युमन की वापसी ने एक बार फिर शो को नई जान दे दी है.