'मुझे आपसे शादी करनी है..', मुस्लिम लड़के ने हर्षा रिछारिया को किया प्रपोज, हिंदू युवती ने भी दिया तगड़ा जवाब

    प्रयागराज महाकुंभ से सोशल मीडिया पर मशहूर हुईं इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है एक ऐसा ईमेल, जिसने न सिर्फ उनके फॉलोअर्स को चौंकाया, बल्कि सोशल मीडिया पर हलचल भी मचा दी. दरअसल असलम पठान नाम के युवक ने हर्षा को सीधे-सीधे शादी का प्रस्ताव भेज दिया. न फूल, न डेट — सीधा मेल और सीधे शादी की बात. असलम ने लिखा, "मुझे आपसे शादी करनी है, आप बताओ क्या करना होगा. आज कहोगी तो आज ही कर लूंगा शादी."

    Aslam Pathan sent marriage proposal to social media influencer Harsha Richaria
    Image Source: Social Media

    प्रयागराज महाकुंभ से सोशल मीडिया पर मशहूर हुईं इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है एक ऐसा ईमेल, जिसने न सिर्फ उनके फॉलोअर्स को चौंकाया, बल्कि सोशल मीडिया पर हलचल भी मचा दी. दरअसल असलम पठान नाम के युवक ने हर्षा को सीधे-सीधे शादी का प्रस्ताव भेज दिया. न फूल, न डेट — सीधा मेल और सीधे शादी की बात. असलम ने लिखा, "मुझे आपसे शादी करनी है, आप बताओ क्या करना होगा. आज कहोगी तो आज ही कर लूंगा शादी."

    सोशल मीडिया पर शेयर किए स्क्रीनशॉट्स

    इस मेल के बाद जो हुआ, वो और भी दिलचस्प था. हर्षा ने न तो इस मेल को नज़रअंदाज़ किया, न ही इसे छिपाया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मेल के स्क्रीनशॉट्स साझा करते हुए साफ-साफ जवाब दिया कि उनकी लाइफस्टाइल में इस तरह के मेल की कोई जगह नहीं है. उन्होंने इस तरह की हरकत को गंभीरता से लिया और युवाओं को भी संदेश दिया कि सोशल मीडिया कोई मज़ाक का प्लेटफॉर्म नहीं है.

    हर्षा रिछारिया का करारा जवाब

    हर्षा रिछारिया ने अपने जवाब में लिखा, "तो यह मेल मैंने आज सुबह देखा. सबसे पहले तो इस बंदे की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए कि उसने ये भेजा भी तो किसको भेजा. दूसरी बात, तुमको क्या लगता है की हिंदू शेरों को छोड़कर हमें सुअर पसंद आएंगे? तीसरी बात, अगर मैं आज हिंदू हूं, इसका मतलब मेरे दादा/ परदादा ने धर्म परिवर्तन के लड़ाई लड़ी होगी और धर्म परिवर्तन के खिलाफ अब मैं खड़ी हूं. चौथी बात, तुम ना अपनी मां के सगे हो और ना ही अपनी बहन बेटियों के तो फिर तुम किसी और के सगे क्या बनोगे?. हर हर महादेव"

    कौन हैं हर्षा रिछारिया?

    बता दें कि हर्षा रिछारिया मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. वह उत्तराखंड में रहती हैं. प्रयागराज महाकुंभ में अचानक सबसे सुंदर साध्वी के रुप में वायरल हुईं. जिसके बाद इसको लेकर बहुत सारा विवाद हुआ. हर्षा के मां-बाप भोपाल में ही रहते हैं. और यह मेल भोपाल के एक मुस्लिम युवक ने भेजा है.

    ये भी पढ़ें: विवादों के बाद फुस्स हुआ एजाज खान का शो 'हाउस अरेस्ट', माफी मांगकर ऐप ने हटाए सभी एपिसोड