Aaj Ka Rashifal 22 May 2025: आज के दिन ग्रहों की चाल आपके जीवन में कई नई दिशाएँ खोल सकती है. कुछ राशियों के लिए यह समय सतर्कता और धैर्य का है तो कुछ के लिए अवसरों की बहार. आइए जानते हैं, 12 राशियों पर आज का प्रभाव कैसा रहेगा.
मेष राशि: मानसिक स्थिति थोड़ी अस्थिर रह सकती है. आर्थिक मामलों को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी. प्रेम और संतान से जुड़ी स्थिति संतुलित रहेगी. व्यापार में सामान्य गति रहेगी, हालांकि आय में उतार-चढ़ाव संभव है. आज काली वस्तु का दान लाभकारी रहेगा.
वृषभ राशि: कानूनी मामलों से दूर रहना ही समझदारी होगी. व्यवसाय और नौकरी में औसत स्थिति रहेगी. पिता का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, पैतृक संपत्ति से जुड़ी किसी भी योजना में जोखिम न लें. स्वास्थ्य में कुछ कमजोरी संभव है, खासकर सीने से संबंधित समस्याएँ. हरी वस्तु अपने पास रखें.
मिथुन राशि: सम्मान और प्रतिष्ठा को लेकर सावधानी बरतें, अपमानित होने की संभावना है. यात्राएं कष्टदायक हो सकती हैं. धार्मिक विषयों में संतुलन बनाए रखें. स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. व्यवसाय भी सामान्य रहेगा. काली माता को प्रणाम करें.
कर्क राशि: दिन कुछ चुनौतीपूर्ण रह सकता है. चोट या किसी आकस्मिक घटना की संभावना है. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. प्रेम और संतान का साथ संतोषजनक रहेगा. व्यापारिक क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. काली वस्तु का दान करें.
सिंह राशि: नौकरी में कोई जोखिम लेने से बचें. प्रेम संबंधों में उलझन हो सकती है, खासकर मुलाकात के समय सावधानी रखें. अपने और जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यापार में संतुलन बना रहेगा. काली वस्तु दान करना शुभ रहेगा.
कन्या राशि: शत्रु सक्रिय रहेंगे लेकिन आप पर भारी नहीं पड़ पाएंगे. कार्यों में बाधाएं आएंगी, लेकिन आप जीत हासिल करेंगे. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर, परंतु प्रेम और संतान पक्ष मजबूत रहेगा. व्यापार की गति सामान्य रहेगी. लाल वस्तु का दान करें.
तुला राशि: बच्चों की सेहत चिंता का कारण बन सकती है. प्रेम संबंधों में बहस से बचें. विद्यार्थियों के लिए यह समय निर्णय लेने से पहले थोड़ा ठहरने का है. दस्तावेजों पर साइन करते समय सतर्क रहें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. शनि देव को नमन करें.
वृश्चिक राशि: घरेलू सुख में कमी हो सकती है. प्रॉपर्टी या वाहन से जुड़ी कोई भी डील करने से पहले सावधानी रखें. पारिवारिक विवाद की संभावना है. माता और स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. बाकी मामलों में प्रेम, संतान और व्यापार संतोषजनक रहेंगे. काली वस्तु का दान करें.
धनु राशि: स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है, विशेषकर नाक, कान, गले से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं. प्रेम और संतान से जुड़ा समय अच्छा रहेगा. व्यापार में स्थिरता बनी रहेगी. लाल वस्तु अपने पास रखें.
मकर राशि: आर्थिक हानि के संकेत हैं. मुख से जुड़ी बीमारियाँ हो सकती हैं. परिवार के सदस्यों से वाद-विवाद से बचें. प्रेम और संतान का साथ रहेगा, व्यापार भी अनुकूल रहेगा. काली माता को नमन करें.
कुंभ राशि: ऊर्जा का स्तर थोड़ा कम रहेगा. मानसिक अस्थिरता महसूस हो सकती है. प्रेम जीवन और संतान से जुड़े मामले सकारात्मक रहेंगे. व्यापार में उन्नति के योग बन रहे हैं. हरी वस्तु साथ रखें.
मीन राशि: सिरदर्द और आंखों की तकलीफ बनी रह सकती है. प्रेम और संतान से जुड़ी कुछ परेशानियाँ उभर सकती हैं. व्यापार सामान्य गति से आगे बढ़ेगा. काली वस्तु का दान करें.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 21 May 2025: मेष से मीन तक जानें किसे मिलेगा लाभ, किसे रहना होगा सतर्क