Aaj Ka Rashifal 20 August 2025: सेहत का रखें खास ख्याल, पढ़ें मेष से मीन तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 20 August 2025: आज के दिन की शुरुआत में चंद्रमा, शुक्र और गुरु का संयोग मिथुन राशि में हो रहा है, जो दिनभर की ऊर्जा को उत्साही बनाएगा. सायंकाल तक चंद्रमा कर्क राशि में प्रवेश कर लेंगे और बुध के साथ युति करेंगे.

    Aaj Ka Rashifal 20 August 2025 today zodiac sign in hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 20 August 2025: आज के दिन की शुरुआत में चंद्रमा, शुक्र और गुरु का संयोग मिथुन राशि में हो रहा है, जो दिनभर की ऊर्जा को उत्साही बनाएगा. सायंकाल तक चंद्रमा कर्क राशि में प्रवेश कर लेंगे और बुध के साथ युति करेंगे. सूर्य और केतु सिंह राशि में हैं, जबकि मंगल कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं. राहु कुंभ में और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं आज किस राशि के लिए क्या संदेश लेकर आए हैं ये ग्रह नक्षत्र

    मेष राशि (Aries): आज आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा. घर-परिवार में किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है, इसलिए शांत रहें. छाती में हल्की परेशानी हो सकती है, सेहत का ध्यान रखें. प्रेम और संतान को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी. व्यापारिक मामलों में प्रगति बनी रहेगी. सलाह: हरे रंग की वस्तु का दान करें.

    वृषभ राशि (Taurus): सेहत में पहले से सुधार देखने को मिलेगा. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी, संतान पक्ष भी सहयोगी रहेगा. व्यापारिक मोर्चे पर आज का दिन लाभकारी सिद्ध होगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा और नई उपलब्धियां प्राप्त होंगी. सलाह: हरी वस्तु अपने पास रखें.

    मिथुन राशि (Gemini): आज धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. पारिवारिक सदस्यों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा. स्वास्थ्य बेहतर होगा और प्रेम में संतुलन बना रहेगा. व्यापारिक गतिविधियां आपके पक्ष में रहेंगी. हालांकि, फिलहाल निवेश से परहेज करें. सलाह: हरे कपड़े या वस्तु साथ रखें.

    कर्क राशि (Cancer): दिन की शुरुआत ऊर्जा और उत्साह से भरपूर रहेगी. मानसिक और शारीरिक रूप से स्फूर्ति बनी रहेगी. प्रेम जीवन में मिठास आएगी, संतान से भी खुशी मिलेगी. व्यापार में उन्नति के योग हैं. सलाह: हरी वस्तु का दान करें.

    सिंह राशि (Leo): मन में कुछ चिंताएं रह सकती हैं. सिर या आंखों में हल्की पीड़ा महसूस हो सकती है, परंतु सेहत धीरे-धीरे सुधरेगी. प्रेम जीवन संतुलित रहेगा और व्यापारिक दृष्टि से दिन लाभदायक रहेगा. सलाह: पीली वस्तु अपने पास रखें.

    कन्या राशि (Virgo): नए आय स्रोत खुल सकते हैं, साथ ही पूर्व के प्रयासों से भी धन प्राप्त होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा और प्रेम-संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. व्यापार की स्थिति बहुत अच्छी है. सलाह: लाल वस्तु का दान करें.

    तुला राशि (Libra): न्यायिक मामलों में सफलता मिल सकती है. सरकारी स्तर पर सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारिक स्थिरता बनी रहेगी. स्वास्थ्य ठीक रहेगा और प्रेम जीवन सुखद रहेगा. सलाह: शनि देव को नमन करें और शनिदेव के मंत्रों का जाप करें.

    वृश्चिक राशि (Scorpio): महत्वपूर्ण निर्णय या कार्यों को शाम के बाद करें. दिन के पहले भाग में थोड़ा संभलकर चलें. प्रेम और संतान को लेकर स्थिति थोड़ी सामान्य रहेगी. व्यापार में स्थिरता बनी रहेगी. सलाह: हरे रंग की वस्तु का दान करना लाभदायक रहेगा.

    धनु राशि (Sagittarius): संभलकर रहें—चोट या विवाद की संभावना है. कोई परेशानी अचानक आ सकती है. दिन की शुरुआत सावधानीपूर्वक करें और महत्वपूर्ण काम शाम से पहले निपटा लें. प्रेम और व्यापार की स्थिति ठीक है. सलाह: लाल रंग की वस्तु साथ रखें.

    मकर राशि (Capricorn?):  जीवनसाथी का साथ मिलेगा और नौकरी या व्यवसाय में उन्नति के संकेत हैं. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन शुभ है. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. प्रेम और पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहेगा. सलाह: मां काली की आराधना करें.

    कुंभ राशि (Aquarius): स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है. ध्यान और अध्ययन में मन लगेगा. वरिष्ठों का आशीर्वाद मिलेगा, हालांकि कार्यों में कुछ अड़चनें आ सकती हैं. प्रेम जीवन सामान्य रहेगा और व्यापार भी संतुलित रहेगा. सलाह: हरी वस्तु पास रखें.

    मीन राशि (Pisces): बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान दें. प्रेम में बहसबाजी से बचें. छात्रों और रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए दिन अनुकूल है. व्यापार ठीक चलेगा और स्वास्थ्य में सुधार होगा. सलाह: पीले रंग की वस्तु पास रखें.

    यह भी पढ़ें: Aja Ekadashi 2025: अजा एकादशी आज, तुलसी से जुड़े करें ये 5 उपाय