Aaj Ka Rashifal 1 August 2025: सुकून भरा होगा आपका आज का दिन, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 1 August 2025: आज आकाश में ग्रहों की स्थिति कुछ विशेष संकेत दे रही है. मिथुन राशि में शुक्र और गुरु की युति है, जिससे विचारों में आकर्षण और शिक्षा के क्षेत्र में गति देखने को मिलेगी. सूर्य और बुध कर्क राशि में रहकर भावनाओं को अधिक बल दे रहे हैं.

    Aaj Ka Rashifal 1 August 2025 zodiac sign in hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 1 August 2025: आज आकाश में ग्रहों की स्थिति कुछ विशेष संकेत दे रही है. मिथुन राशि में शुक्र और गुरु की युति है, जिससे विचारों में आकर्षण और शिक्षा के क्षेत्र में गति देखने को मिलेगी. सूर्य और बुध कर्क राशि में रहकर भावनाओं को अधिक बल दे रहे हैं. मंगल कन्या राशि में कार्यकुशलता बढ़ा रहे हैं, वहीं चंद्रमा तुला राशि में रहकर संबंधों को संतुलित बनाने की कोशिश कर रहा है. आइए जानते हैं राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.

    मेष राशि (Aries): आज का दिन आपके लिए सुकून भरा रहेगा. स्वास्थ्य की स्थिति पहले की तुलना में बेहतर है. प्रेम संबंधों और संतान से जुड़े मामलों में संतोष मिलेगा. व्यापार में भी लाभ की स्थिति है. दिनभर ऊर्जा बनी रहेगी. कोई लाल रंग की वस्तु अपने पास रखें, लाभ होगा.

    वृषभ राशि (Taurus): आज शत्रुओं पर हावी रहेंगे और अटके कार्य पूरे होंगे. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है, लेकिन मानसिक संतुलन बना रहेगा. प्रेम-संबंध और संतान पक्ष सुखद रहेगा. व्यापार में भी सफलता मिलेगी. हरी वस्तु साथ रखें.

    मिथुन राशि (Gemini): छात्रों के लिए बेहतरीन समय है. हालांकि भावनात्मक रूप से थोड़े संवेदनशील बने रह सकते हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. प्रेम और संतान से जुड़ी बातें सामान्य रहेंगी. व्यापारिक मामलों में फायदा होगा. मां काली को प्रणाम करना शुभ रहेगा.

    कर्क राशि (Cancer): भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा, लेकिन घरेलू माहौल में कुछ तनाव रह सकता है. स्वास्थ्य में सुधार के संकेत हैं. प्रेम जीवन और संतान की स्थिति अनुकूल रहेगी. कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य से बेहतर रहेगी. लाल वस्तु साथ रखें.

    सिंह राशि (Leo): आज साहस और आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. कार्यस्थल पर सफलता मिलेगी. सेहत बेहतर रहेगी. परिजन साथ देंगे. प्रेम और व्यवसाय दोनों क्षेत्रों में समय अनुकूल है. सूर्य देव को जल अर्पित करें.

    कन्या राशि (Virgo): वाणी पर संयम जरूरी है, और किसी भी निवेश को सोच-समझकर करें. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार के क्षेत्र में अच्छा समय है. दिनभर मन प्रसन्न रहेगा. हरी वस्तु साथ रखने से लाभ मिलेगा.

    तुला राशि (Libra): आज आपके पास जरूरत की हर चीज सहजता से उपलब्ध होगी. सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यवसाय तीनों में अच्छे संकेत हैं. व्यक्तित्व में आकर्षण बना रहेगा. मां काली को प्रणाम करें.

    वृश्चिक राशि (Scorpio): स्वास्थ्य थोड़ा परेशान कर सकता है, खासकर सिर और आंखों से जुड़ी तकलीफ हो सकती है. मानसिक रूप से भी थकान महसूस हो सकती है. हालांकि प्रेम और व्यापार में हालात अच्छे बने रहेंगे. लाल वस्तु का दान करें.

    धनु राशि (Sagittarius): आर्थिक पक्ष मज़बूत होगा. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. यात्रा के योग हैं. स्वास्थ्य, संतान और कार्यक्षेत्र सभी क्षेत्रों में अनुकूलता बनी रहेगी. मां काली की आराधना करें.

    मकर राशि (Capricorn): कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. न्यायिक मामलों में विजय संभव है. स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा. प्रेम और संतान की स्थिति बेहतर है. व्यापार में लाभ दिखेगा. सफेद वस्तु साथ रखें.

    कुंभ राशि (Aquarius): भाग्य का सहयोग मिलेगा. यात्रा और धार्मिक कार्यों से जुड़ाव संभव है. कामकाज की अड़चनें दूर होंगी. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार की स्थिति अच्छी है. हरी वस्तु पास रखें.

    मीन राशि (Pisces): कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. चोट या आकस्मिक नुकसान से बचें. सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. प्रेम और संतान की स्थिति सामान्य रहेगी. व्यापार में वृद्धि दिखेगी. सफेद वस्तु को मां काली को चढ़ाएं, लाभ मिलेगा.

    यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 31 July 2025: पार्टनर आपको करेगा फुल सपोर्ट, स्वास्थ्य का रखें खास ख्याल; पढ़ें आज का राशिफल