Aaj Ka Rashifal 31 July 2025: पार्टनर आपको करेगा फुल सपोर्ट, स्वास्थ्य का रखें खास ख्याल; पढ़ें आज का राशिफल

    Aaj Ka Rashifal 31 July 2025: ग्रहों की बदली स्थिति आज कई राशियों पर बड़ा असर डालने वाली है. शुक्र और बृहस्पति का मिथुन राशि में होना, सूर्य और बुध का कर्क राशि में गोचर, साथ ही चंद्रमा का कन्या से तुला राशि में जाना इन सभी बदलावों का असर आपके स्वास्थ्य, संबंधों, करियर और व्यापार पर देखने को मिलेगा.

    Aaj Ka Rashifal 31 July 2025 today zodiac sign in hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 31 July 2025: ग्रहों की बदली स्थिति आज कई राशियों पर बड़ा असर डालने वाली है. शुक्र और बृहस्पति का मिथुन राशि में होना, सूर्य और बुध का कर्क राशि में गोचर, साथ ही चंद्रमा का कन्या से तुला राशि में जाना इन सभी बदलावों का असर आपके स्वास्थ्य, संबंधों, करियर और व्यापार पर देखने को मिलेगा. जानिए आपकी राशि के अनुसार आज का दिन कैसा बीतेगा:

    मेष राशि: जीवन में नए उत्साह का संचार होगा. जीवनसाथी का सहयोग मन को बल देगा. नौकरी में उन्नति की संभावनाएं बन रही हैं. स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा और संतान व प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. व्यापार में लाभ होगा. सूर्य को अर्घ्य देना लाभकारी रहेगा.

    वृषभ राशि: प्रतिद्वंदियों पर आज भारी पड़ेंगे. काम में जो अड़चनें थीं, वे दूर होंगी. स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ा सकता है, लेकिन चिंताजनक नहीं. प्रेम संबंध मजबूत होंगे और व्यापार में अच्छे संकेत मिलेंगे. मां काली के चरणों में ध्यान लगाएं.

    मिथुन राशि: पारिवारिक या प्रेम संबंधों में हलकी-फुलकी बहस हो सकती है, परन्तु बात बढ़ेगी नहीं. विद्यार्थियों के लिए दिन श्रेष्ठ है. सेहत, प्रेम और कामकाज तीनों क्षेत्रों में अनुकूलता बनी रहेगी. काली मां को नमन करना आपके लिए शुभ रहेगा.

    कर्क राशि: घर, ज़मीन या वाहन संबंधी कोई बड़ा निर्णय आज ले सकते हैं. मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा. पारिवारिक संबंध मधुर बने रहेंगे और कारोबार में गति आएगी. लाल रंग की वस्तु साथ रखें.

    सिंह राशि: आपका साहस और आत्मविश्वास रंग लाएगा. रोजगार और व्यापार में प्रगति दिखेगी. स्वास्थ्य और परिवार से जुड़े मसले आपके पक्ष में रहेंगे. प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें.

    कन्या राशि: आज धन कमाने के नए अवसर मिल सकते हैं. परिवार में नए सदस्य के आने की संभावना है. हालांकि, क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी है. सेहत थोड़ी गड़बड़ा सकती है, मगर बाकी क्षेत्रों में सब अनुकूल रहेगा. लाल वस्तु का दान करें.

    तुला राशि: व्यक्तित्व में चमक बनी रहेगी और आप हर जगह आकर्षण का केंद्र बनेंगे. जो चाहेंगे, वो मिलने की पूरी संभावना है. सेहत, प्रेम और कारोबार सभी क्षेत्रों में दिन शुभ है. हनुमानजी की आराधना करें.

    वृश्चिक राशि: मन में कुछ अशांति रह सकती है. खर्चे भी अपेक्षा से ज्यादा होंगे. सिरदर्द या आंखों से जुड़ी परेशानी हो सकती है. प्रेम और पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. व्यापार ठीक चलेगा. पीली वस्तु पास रखें.

    धनु राशि: आज धन के योग प्रबल हैं. किसी यात्रा से सुखद अनुभव होगा और शुभ समाचार भी मिल सकता है. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यवसाय तीनों में सितारे आपके साथ हैं. मां काली का ध्यान करें.

    मकर राशि: आज का दिन पेशेवर मोर्चे पर सफलता देने वाला रहेगा. न्यायिक मामलों में विजय संभव है. शरीर स्वस्थ रहेगा और परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा. लाल वस्तु का दान लाभ देगा.

    कुंभ राशि: भाग्य आज पूरी तरह से साथ देगा. अटके कार्य पूरे होंगे और यात्राएं लाभदायक रहेंगी. स्वास्थ्य, संबंध और कारोबार में अच्छी स्थिति बनी रहेगी. हरी वस्तु अपने पास रखें.

    मीन राशि: दिन थोड़ा सावधानी से बिताने की आवश्यकता है. चोट या किसी विवाद में फंसने से बचें. सेहत को प्राथमिकता दें. प्रेम और व्यापार सामान्य रहेंगे. सफेद वस्तु का दान करें.

    यह भी पढ़ें: 15 या फिर 16 कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी? दूर कर लीजिए अपनी कंफ्यूजन; जानें पूजन विधि और मुहूर्त