72 लोगों की मौत, पानी में डूबे मकान... बारिश और बाढ़ ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर, बद से बदतर हुए हालात

    Pakistan Rain And Flood: पाकिस्तान में मानसूनी बारिश और बाढ़ ने एक बार फिर गंभीर स्थिति पैदा कर दी है. पिछले दस दिनों से जारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 130 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

    72 people died due to flood and rain in Pakistan
    Image Source: Social Media

    Pakistan Rain And Flood: पाकिस्तान में मानसूनी बारिश और बाढ़ ने एक बार फिर गंभीर स्थिति पैदा कर दी है. पिछले दस दिनों से जारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 130 से अधिक लोग घायल हुए हैं. कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ के कारण मकान ढह गए हैं. प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है, लेकिन स्थिति अब भी नियंत्रण से बाहर होती जा रही है.

    बाढ़ का सबसे अधिक असर किन इलाकों पर पड़ा?

    पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा, पूर्वी पंजाब, दक्षिणी सिंध और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत हैं. इन इलाकों में पानी की भारी भरकम बौछारों के कारण कई घर ढह गए हैं, और अब तक की जानकारी के अनुसार लगभग 72 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राहत कार्यों के तहत प्रभावित इलाकों में अस्थायी राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, और राहत एजेंसियां प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा रही हैं. लेकिन पीने का पानी और भोजन की भारी किल्लत बनी हुई है.

    हालात पर रखी जा रही है नजर

    राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि अधिक बारिश के कारण स्थिति और भी बिगड़ सकती है. प्रशासन ने उच्च सतर्कता बरतने का आग्रह किया है और प्रभावित इलाकों के अधिकारियों से कहा है कि वे अपनी तैयारियों को मजबूत करें. पाकिस्तान सरकार ने पर्यटकों से इन क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील की है, क्योंकि भारी बारिश के कारण राजमार्गों पर आवागमन में बाधा आ सकती है और अचानक बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है.

    बारिश की अवधि और आगे की चेतावनियां

    मौसम विभाग के अनुसार, इस मानसूनी बारिश का दौर 11 जुलाई तक जारी रह सकता है. इस दौरान पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पहले ही इस वर्ष की सबसे बुरी बारिश और बाढ़ से प्रभावित हो चुका है, और यहां की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. पंजाब के रावलपिंडी और गुजरांवाला जिलों में बीते 24 घंटों में भारी बारिश के कारण कई जर्जर इमारतों के ढहने से और जानमाल का नुकसान हुआ है. राहत कार्यों को तेज किया गया है, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में लाना आसान नहीं होगा.

    2022 जैसा संकट फिर से हो सकता है?

    2022 में पाकिस्तान में जो भयंकर बाढ़ आई थी, उसने देश के एक तिहाई हिस्से को पानी में डुबो दिया था और करीब 1,737 लोगों की जान चली गई थी. मौसम विभाग ने इस बार भी चेतावनी दी है कि ऐसे ही हालात दोबारा बन सकते हैं. प्रशासन ने इस बार फिर से लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है और सतर्क रहने की सलाह दी है.

    ये भी पढ़ें: चमत्कार! कराची में ढही पांच मंजिला इमारत, हिंदू परिवार के 20 लोगों की मौत, लेकिन 3 महीने की बच्ची को नहीं आई खरोंच