झांसी: झांसी के कुम्हरिया गांव में 24 जून की शाम को एक बुज़ुर्ग महिला की हत्या ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. प्रारंभ में मामला एक आम लूट और हत्या का लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की तो सामने एक जटिल और चौंकाने वाली साजिश आई. हत्या में संलिप्त निकली महिला न केवल मृतका की बहू थी, बल्कि उसके अतीत में भी गंभीर आपराधिक घटनाएं दर्ज थीं.
ससुर घर पहुंचे और मिला मृतका का शव
संतोष नामक युवक के पिता अजय, 24 जून को अपनी बहू पूजा जाटव और पोती के जन्मदिन में शामिल होने के बाद ग्वालियर से लौटे. घर का दरवाज़ा बाहर से बंद था. जब उन्होंने ताला खोला तो अंदर अलमारी टूटी पड़ी थी और पत्नी सुशीला मृत अवस्था में बेड पर थीं. गले पर निशान और मुंह में कपड़ा मिलने से यह साफ़ हुआ कि हत्या गला दबाकर की गई थी.
शुरुआती जांच में कुछ नहीं मिला
पुलिस को घटनास्थल से कोई खास सुराग नहीं मिला. न ही आसपास कोई CCTV फुटेज था. मृतका के पति अजय ने शक जताया कि इस हत्या के पीछे उनकी बड़ी बहू रागिनी और उसके भाई का हाथ हो सकता है. हालांकि, दोनों खुद थाने पहुंच गए और पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध सामने नहीं आया.
तभी पुलिस का ध्यान गया छोटी बहू पूजा जाटव की ओर, जो घटना के बाद ससुराल लौटने के बजाय ग्वालियर में ही रुकी रही.
पूछताछ में टूटी पूजा, साजिश कबूली
ग्वालियर में पूजा से पूछताछ की गई, जहां शुरू में उसने खुद को निर्दोष बताया. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की, तो उसने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली. पूजा ने खुलासा किया कि उसने अपनी बहन कमला और उसके बॉयफ्रेंड अनिल के ज़रिए सास की हत्या करवाई थी — जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद के चलते.
पूजा की जिंदगी: एक के बाद एक रिश्ते और अपराध
जांच में सामने आया कि पूजा की निजी ज़िंदगी में पहले भी कई विवादास्पद घटनाएं घट चुकी थीं:
पहली शादी और हत्या की कोशिश:
लगभग 11 साल पहले ग्वालियर के पास ओरछा निवासी रमेश से उसकी शादी हुई थी. बाद में घरेलू विवाद बढ़े और पूजा ने अपने पति पर सुपारी देकर गोली चलवाई, हालांकि वह बच गया और पूजा के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
लिव-इन पार्टनर की मौत:
केस की सुनवाई के दौरान उसकी मुलाकात झांसी निवासी कल्याण से हुई, जो खुद आपराधिक मामलों में आरोपी था. दोनों ने साथ रहने का फैसला किया. लगभग 6 साल लिव-इन में रहने के बाद एक सड़क हादसे में कल्याण की मौत हो गई.
जेठ से रिश्ता और संतान:
कल्याण की मौत के बाद उसका भाई संतोष और पिता अजय पूजा को घर ले आए. वहीं से पूजा का संतोष से रिश्ता शुरू हुआ और वह उसकी बेटी की मां भी बनी. लेकिन, जमीन और संपत्ति के मसले ने इस रिश्ते को भी विवादों में घसीट लिया.
हत्या की वजह: 16 बीघा जमीन की लालसा
पूजा ने अजय और संतोष से अपने पहले पति कल्याण के हिस्से की 8 बीघा जमीन मांगी. अजय और संतोष तैयार भी हो गए, लेकिन मृतका सुशीला इसके खिलाफ थीं. पूजा को लगा कि सास ही उसकी आर्थिक आज़ादी में बाधा है — और उसने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
साजिश की योजना: ससुर और जेठ को दूर भेजा गया
पूजा ने 22 जून को अपने ससुर और जेठ को ग्वालियर बुला लिया:
इस बीच, कमला और अनिल झांसी पहुंचे और सुशीला की हत्या कर दी. हत्या के बाद घर से पैसे और गहने भी ले गए ताकि यह लूट का मामला लगे.
गला घोंटकर की गई थी हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार
हत्या से पहले सुशीला को नशे का इंजेक्शन दिया गया और फिर गला घोंटकर मारा गया. पुलिस की सतर्कता के चलते जल्द ही पूजा, कमला और अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- GPS से लैस गोले, नहीं चूकेगा निशाना... तोप की इस टेक्नोलॉजी ने बदल दिया जंग का तरीका, भारत कहां खड़ा?