Lucknow: कचहरी में 25 साल के वकील को आया हार्ट अटैक, अचानक चक्कर खाकर गिरा, देखें वीडियो

    लखनऊ से एक बार फिर चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. सरोजनी नगर तहसील में सोमवार को एक 25 वर्षीय वकील अभिषेक सिंह उर्फ पवन की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई.

    25 year old advocate dies due to heart attack in the court see Lucknow news
    Image Source: Social Media

    Lucknow Heart Attack: लखनऊ से एक बार फिर चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. सरोजनी नगर तहसील में सोमवार को एक 25 वर्षीय वकील अभिषेक सिंह उर्फ पवन की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. सबसे हैरानी की बात यह है कि अभिषेक की कोई पूर्व मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी और वे पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे.

    चलते-चलते अचानक आया हार्ट अटैक

    अभिषेक सिंह लखनऊ के बंथरा इलाके में रहते थे और नियमित रूप से तहसील में वकालत के सिलसिले में आते थे. सोमवार को भी वे रोज की तरह अपने साथियों के साथ तहसील पहुंचे थे. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, वे अपने साथियों के साथ बातचीत करते हुए एक गेट की ओर बढ़ते हैं. सबकुछ सामान्य नजर आता है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद अचानक उनके कदम लड़खड़ाने लगते हैं और वे ज़मीन पर गिर पड़ते हैं.

    हार्ट अटैक से पहले एकदम फीट थे अभिषेक

    यह दृश्य बेहद चौंकाने वाला था, क्योंकि किसी को अंदेशा तक नहीं था कि इतनी कम उम्र में कोई व्यक्ति इस तरह चलती-फिरती हालत में अचानक दुनिया छोड़ देगा. मौके पर मौजूद अन्य वकील उन्हें तुरंत उठाने के लिए दौड़े और अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभिषेक के परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी नहीं थी और वे एकदम फिट थे. इस अचानक मौत ने उनके परिवार को गहरा सदमा दिया है.

    गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में देशभर में अचानक हार्ट अटैक से मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं. कभी शादी में डांस करते हुए, कभी सैर करते हुए, तो कभी ऑफिस में काम करते हुए लोग अचानक गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. ये घटनाएं केवल खबर नहीं रहीं, बल्कि एक गंभीर स्वास्थ्य चिंता का विषय बन चुकी हैं.

    अचानक क्यों आता है हार्ट अटैक?

    विशेषज्ञों के अनुसार, आजकल की जीवनशैली, खान-पान में बदलाव, अत्यधिक तनाव और शारीरिक गतिविधियों की कमी इन आकस्मिक दिल के दौरों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. ऐसे में युवाओं में भी नियमित स्वास्थ्य जांच और तनाव प्रबंधन बेहद जरूरी हो गया है.

    ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत UP पुलिस ने तोड़ी अपराधियों की कमर, 6 जिलों में मुठभेड़, अवैध हथियारों के साथ 7 बदमाश दबोचे