UP Police Operation Langda: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान “ऑपरेशन लंगड़ा” के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक्शन के कई अहम मामले दर्ज किए हैं. चंदौली, सहारनपुर, गोरखपुर, हापुड़, मेरठ और ललितपुर जैसे जिलों में मुठभेड़ों के दौरान पुलिस ने शातिर अपराधियों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है. इस सख्त कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत करने और अपराधियों पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए पुलिस “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर पूरी तरह अमल कर रही है.
चंदौली में हुआ कुख्यात बदमाश का पर्दाफाश
धानापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध मुटुन यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी विशाल पासी चकिया के जंगल में पुलिस से मुठभेड़ के बाद घायल हुआ. मुठभेड़ के दौरान विशाल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. विशाल पासी के खिलाफ लगभग 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो उसके कुख्यात अपराधी होने का प्रमाण हैं.
सहारनपुर में गोश्त की अवैध गतिविधियों पर पुलिस की सख्ती
सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौकशी के आरोप में वांछित बदमाश असद उर्फ मुरसलीम के खिलाफ कार्रवाई की. मुठभेड़ में घायल असद के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, गौकशी के उपकरण और बाइक बरामद हुई. यह कार्रवाई प्रदेश में पशु अपराधों को रोकने की दिशा में पुलिस की तत्परता को दर्शाती है.
गोरखपुर में भूमि विवाद में हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी
गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र में दिनेश निषाद हत्याकांड का मुख्य आरोपी जुगुल निषाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ. उसकी गोली लगने से पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई. इस हत्याकांड में आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिससे पता चलता है कि पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से काम किया है.
हापुड़ में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मुठभेड़ में एक बदमाश कैफ को गिरफ्तार किया. हालांकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. यह घटना कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में पुलिस की सतत कोशिशों का हिस्सा है.
मेरठ में जानलेवा हमले के आरोपी की धरपकड़
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ में जानलेवा हमला करने वाला आरोपी इरफान घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए, जो इस वारदात की गंभीरता को दर्शाते हैं.
ललितपुर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
महरौनी पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में ललितपुर के ग्राम छपरट के पास एक 25 हजार का इनामी फरार बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके पास से अवैध पिस्तौल और कारतूस भी बरामद हुए.
ये भी पढ़ें: मांग में सिंदूर, पैरों में बिछिया... गाजियाबाद में सूटकेस में मिली महिला की लाश, पूरे इलाके में हड़कंप