जमीन में 25 मीटर गहरा गड्ढा, आसमान में छाया धुंआ... देखें इजरायल पर हूतियों के मिसाइल अटैक का वीडियो

    यमन स्थित ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजरायल पर एक बड़ा बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया, जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. यह मिसाइल तेल अवीव के बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक गिरी जो इजरायल का सबसे व्यस्त और संवेदनशील हवाई अड्डा है.

    25 meter deep pit in the ground smoke in the sky Watch the video of Houthi missile attack on Israel
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- X

    तेल अवीव: यमन स्थित ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजरायल पर एक बड़ा बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया, जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. यह मिसाइल तेल अवीव के बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक गिरी जो इजरायल का सबसे व्यस्त और संवेदनशील हवाई अड्डा है.

    टर्मिनल से 75 मीटर दूर धमाका

    इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने पुष्टि की है कि मिसाइल टर्मिनल-3 से केवल 75 मीटर की दूरी पर गिरी, जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होता है. हमले के बाद सामने आए वीडियो में देखा गया कि मिसाइल के टकराने से लगभग 25 मीटर गहरा और चौड़ा गड्ढा बन गया है. इस विस्फोट के चलते इलाके में अफरा-तफरी फैल गई और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा.

    एयर डिफेंस की चार परतें बेअसर

    हूती मिसाइल ने इजरायल की अत्याधुनिक चार-स्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम को भेदते हुए यह हमला किया. इजरायल की वायु सुरक्षा प्रणाली ‘आयरन डोम’, जिसे दुनिया की सबसे उन्नत रक्षा प्रणालियों में गिना जाता है, इस मिसाइल को रोकने में असफल रही. IDF के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है कि सिस्टम में यह सेंध कैसे संभव हुई.

    यात्रियों में दहशत, आठ घायल

    हमले के समय एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ थी. विस्फोट से उठे धुएं और कंपन के कारण यात्रियों में घबराहट फैल गई. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

    वीडियो फुटेज से हमले की पुष्टि

    घटनास्थल से जारी वीडियो में इजरायली पुलिस अधिकारी यायर हेजरोनी को गड्ढे के पास जांच करते हुए देखा गया. वह कह रहे हैं कि मिसाइल ने "कई दर्जन मीटर गहरा और चौड़ा" गड्ढा बनाया है. पृष्ठभूमि में बेन गुरियन एयरपोर्ट का कंट्रोल टावर साफ नजर आ रहा है, जो यह दर्शाता है कि हमला कितनी नजदीक हुआ.

    सात गुना जवाब मिलेगा

    इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, उसे हम सात गुना कीमत चुकाएंगे.” उन्होंने यह संकेत दिया कि यमन स्थित हूती ठिकानों पर इजरायल की तरफ से प्रत्युत्तरात्मक हमले संभव हैं. अमेरिकी बल पहले ही यमन में सक्रिय रूप से हूती ठिकानों पर हमले कर रहे हैं.

    हूती विद्रोहियों का दावा

    हूती प्रवक्ता याह्या सारी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह हमला "गाजा में इजरायल के सैन्य अभियान और नाकाबंदी के खिलाफ प्रतिक्रिया" था. उन्होंने दावा किया कि इस हमले में 'फिलिस्तीन-2' हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया, हालांकि इजरायली सेना ने हाइपरसोनिक हथियार के इस्तेमाल के दावे को खारिज किया है.

    ये भी पढ़ें- भारत को डिफेंस टेक्नोलॉजी में मिली बड़ी सफलता, DRDO ने 'स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप' का परीक्षण किया