अमृतसर: पंजाब पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ काम कर रहे एक संभावित जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, ये दोनों युवक भारतीय सैन्य ठिकानों से संबंधित संवेदनशील जानकारी कथित रूप से पाकिस्तान को भेज रहे थे.
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये दोनों अमृतसर के सैन्य कैंट और एयरफोर्स बेस से जुड़ी सूचनाएं और तस्वीरें साझा कर रहे थे. पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें आर्मी मूवमेंट और सुरक्षा प्रतिष्ठानों की तस्वीरें मौजूद हैं.