Viral Story: इंटरनेट की इस तेज़ रफ्तार दुनिया में जहां एक ओर लोग अपने टैलेंट से करोड़ों कमा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेहद असामान्य और अजीबोगरीब तरीकों से पैसे कमा रहे हैं. आज के डिजिटल दौर में यह कहना गलत नहीं होगा कि सोशल मीडिया ने लोगों को कमाई के ऐसे रास्ते दिखाए हैं, जो शायद पहले किसी ने सोचे भी नहीं थे.
ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. एक विदेशी महिला, जिसका नाम हम यहां रिया (काल्पनिक नाम) रख रहे हैं, ने सोशल मीडिया पर अपनी कमाई का जो तरीका बताया है, वह न सिर्फ हैरान करने वाला है बल्कि लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है कि इंसान पैसा कमाने के लिए कहां तक जा सकता है.
एक ‘फेटिश’ की वजह से शुरू हुआ यह काम
रिया ने बताया कि वह एक खास तरह की सर्विस देती है, जिसमें उसे अपने क्लाइंट्स के ऊपर "पॉटी" करनी होती है. हां, आपने सही पढ़ा. इस अजीबोगरीब सर्विस के लिए उसके क्लाइंट उसे एक बार में लगभग 200 डॉलर (करीब 17,000 रुपये) देते हैं. रिया का दावा है कि अगर उसके पेट की तबीयत खराब हो, यानी मल की मात्रा ज्यादा हो, तो उसे बोनस भी मिलता है.
रिया इस सर्विस को एक फेटिश से जोड़कर देखती है. यह एक मनोवैज्ञानिक स्थिति होती है, जिसमें किसी व्यक्ति को किसी विशेष, असामान्य चीज़ या गतिविधि से शारीरिक या मानसिक संतुष्टि मिलती है. रिया का मानना है कि उसने इस डिमांड को भांपकर ही इस सर्विस को शुरू किया, और अब उसके पास एक नियमित क्लाइंट बेस है.
लाखों की कमाई हर महीने
रिया का कहना है कि वह हर महीने लगभग 10-15 क्लाइंट्स को यह सेवा देती है और इससे उसकी कमाई लाखों में पहुंच जाती है. उसने एक वेबसाइट भी बना रखी है, जहां लोग उससे संपर्क करते हैं. रिया का कहना है कि वह इस काम को बेहद पेशेवर तरीके से करती है और स्वच्छता से लेकर गोपनीयता तक, हर पहलू पर पूरा ध्यान देती है.
सोशल मीडिया पर बंटे-बंटे हैं विचार
रिया की इस कहानी ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. कुछ लोग इसे बेहद घिनौना और अस्वीकार्य बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह हर इंसान की पसंद और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है. एक यूजर ने लिखा, “पैसे के लिए इंसान किस हद तक गिर सकता है, ये उसका उदाहरण है.” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “अगर दोनों पक्ष सहमति से कर रहे हैं और किसी को नुकसान नहीं हो रहा, तो इसमें गलत क्या है?”
स्वास्थ्य और कानूनी पहलू
रिया बताती है कि इस तरह के काम में उसे अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होता है. वह नियमित मेडिकल चेकअप करवाती है और काम के दौरान हाइजीन बनाए रखने के लिए सख्त नियमों का पालन करती है. कानूनी पहलू की बात करें तो कई देशों में इस तरह की सेवाओं को अवैध माना जाता है. हालांकि, रिया का कहना है कि वह अपने देश के कानूनों के दायरे में रहकर ही काम करती है और टैक्स भी देती है.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन फिर लगेगा! हांगकांग से सिंगापुर तक पहुंच गया कोरोना वायरस, भारत से बस इतनी दूर; दोबारा मचेगी तबाही?