मध्य प्रदेश का ये इलाका बनेगा 'सोने की खान'! किसानों और व्यापारियों की चांदी, जानें कैसे

    Khandwa Industrial Hub: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है. लंबे समय से जिस चीज का इंतज़ार किया जा रहा था, अब वह हकीकत बनने जा रही है. सुरगांव नेपानी (नागचुन) में बनने वाला नया औद्योगिक केंद्र (Industrial Centre) जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा.

    MP news Khandwa industrial hub vision of mohan yadav
    Image Source: Meta AI

    Khandwa Industrial Hub: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है. लंबे समय से जिस चीज का इंतज़ार किया जा रहा था, अब वह हकीकत बनने जा रही है. सुरगांव नेपानी (नागचुन) में बनने वाला नया औद्योगिक केंद्र (Industrial Centre) जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा. अब तक रोजगार के लिए इंदौर, देवास या पीथमपुर का रुख करने वाले युवाओं को अब अपने ही जिले में काम करने के मौके मिलेंगे. राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देकर खंडवा के विकास की एक नई इबारत लिखनी शुरू कर दी है.

    115 एकड़ में फैलेगा इंडस्ट्रियल हब, 65 करोड़ की स्वीकृति

    खंडवा जिले के सुरगांव नेपानी में 115 एकड़ में यह औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है. इसके लिए 65 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. यह सिर्फ ज़मीन का टुकड़ा नहीं होगा, बल्कि इसमें पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जा रही है जैसे:

    • चौड़ी और पक्की सड़कों का निर्माण
    • 24x7 बिजली और पानी की आपूर्ति
    • सुदृढ़ सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम
    • उद्योगपतियों के लिए विशेष ट्यूबवेल, पानी की टंकी, बिजली पोल
    • कांकट रोड से डायरेक्ट कनेक्टिविटी
    • अब गांव में ही मिलेगा रोजगार, युवाओं को मिलेगा नया मंच

    यह प्रोजेक्ट खंडवा के बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. पहले जहां उन्हें नौकरी के लिए दूर-दराज़ के शहरों की ओर जाना पड़ता था, वहीं अब स्थानीय स्तर पर ही उन्हें रोज़गार मिलेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक अहम पहल मानी जा रही है.

    कंचन तनवे की भूमिका रही अहम

    खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे की सक्रियता और मेहनत की वजह से यह प्रोजेक्ट मंज़ूर हो सका. उन्होंने लगातार मुख्यमंत्री, उद्योग विभाग और उच्च अधिकारियों से संवाद कर इस योजना को आगे बढ़ाया और आखिरकार इसे अमलीजामा पहनाया गया.

    किसानों और व्यापारियों के लिए भी फायदेमंद

    • यह औद्योगिक हब सिर्फ रोजगार के अवसर नहीं देगा, बल्कि किसानों और व्यापारियों के लिए भी नए अवसर खोलेगा:
    • किसान अपने खेतों का कच्चा माल सीधे फैक्ट्रियों को बेच सकेंगे
    • स्थानीय व्यापारी अपने उत्पादों के लिए नया बाजार पा सकेंगे
    • लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और लोकल इकोनॉमी मज़बूत होगी

    ये भी पढ़ें- चाइना के माल पर से टूटा पाकिस्तान का भरोसा, J-35 नहीं 'अदृश्‍य हथियार' पर काम कर रही मुल्ला-मुनीर की सेना