भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस मैच के परिणाम से सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमों की राह तय होगी. दुबई में खेले जाने वाले इस मैच में जीतने वाली टीम ग्रुप में टॉप पर बनेगी, और यही कारण है कि दोनों टीमें इस मुकाबले में पूरी तरह से तैयार हैं.
न्यूजीलैंड ने बनाया ये प्लान
इस मैच से पहले न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अपनी रणनीति को मजबूत करने के लिए एक खास कदम उठाया है. टीम के बल्लेबाजों ने बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ अभ्यास शुरू कर दिया है, खासकर भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर. न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज टॉम लाथम और माइकल ब्रैसवेल को नेट अभ्यास के दौरान दो स्थानीय बाएं हाथ के कलाई के स्पिनरों से गेंदबाजी करवाई गई, ताकि वे कुलदीप की गेंदबाजी के लिए तैयार हो सकें.
The Black Caps are training hard ahead of the crucial clash against India in Dubai 🇳🇿#ChampionsTrophy #NZvIND pic.twitter.com/f5UrqrnGYT
— ICC (@ICC) March 1, 2025
कुलदीप यादव से खौफ
कुलदीप यादव भारतीय टीम के अहम स्पिन गेंदबाज हैं, जो खासकर मध्य ओवरों में अपनी शानदार गेंदबाजी से रन गति को रोकने और महत्वपूर्ण विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि पिच धीमी है और गेंद को टर्न मिल रहा है, जो इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बना देता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम के पास तीन शानदार स्पिनर हैं, और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए यह जरूरी होगा कि वे स्ट्राइक को रोटेट करें और खेल को अंतिम ओवरों तक लेकर जाएं.
यह मैच ग्रुप ए में टॉप स्थान हासिल करने के लिए निर्णायक होगा, और दोनों टीमें जीत के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. अब देखना यह है कि कौन सी टीम इस अहम मुकाबले में जीत हासिल करती है और सेमीफाइनल की ओर अपनी राह सुनिश्चित करती है.
ये भी पढ़ेंः क्या डोनाल्ड ट्रंप पर होने वाला था बड़ा हमला? फ्लोरिडा रिसोर्ट के ऊपर से गुजरे 3 एयरक्राफ्ट; अमेरिका में हड़कंप