क्या डोनाल्ड ट्रंप पर होने वाला था बड़ा हमला? फ्लोरिडा रिसोर्ट के ऊपर से गुजरे 3 एयरक्राफ्ट; अमेरिका में हड़कंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक गंभीर चूक का मामला सामने आया है.

Was a big attack on Trump going to happen 3 aircrafts passed over Florida resort
डोनाल्ड ट्रंप | Photo: ANI

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक गंभीर चूक का मामला सामने आया है. हाल ही में, तीन सिविलियन विमान कथित तौर पर फ्लोरिडा में ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर गए. इस घटना के बाद, नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने तुरंत अपनी सुरक्षा व्यवस्था को सक्रिय किया और तीन फाइटर जेट्स को इन विमानों के पीछा करने के लिए भेजा. इसके बाद, इन विमानों को प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर किया गया.

कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11:05 बजे, दोपहर 12:10 बजे और 12:50 बजे हुई. पाम बीच पोस्ट नामक वेबसाइट की जानकारी के अनुसार, यह पहली बार नहीं था जब ट्रंप की यात्रा के दौरान इस तरह की घटना घटी. पिछले महीने, जब ट्रंप मार-ए-लागो रिसॉर्ट पहुंचे थे, तब भी तीन बार इस हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हुआ था. इनमें 15 फरवरी को दो बार और 17 फरवरी को राष्ट्रपति दिवस के दिन एक बार उल्लंघन हुआ था. हालांकि, इन घटनाओं के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

सभी विमान सिविलियन थे

डेली मेल की रिपोर्ट में बताया गया है कि उल्लंघन करने वाले सभी विमान सिविलियन थे. जब एक के बाद एक इन विमानों ने हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया, तो NORAD ने तुरंत F-16 लड़ाकू विमानों को तैनात किया. इन विमानों ने अपनी उड़ान में फ्लेयर्स का उपयोग किया, जिससे यह सुनिश्चित किया गया कि यह कार्रवाई बिना किसी खतरे के की जाए. फ्लेयर्स का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि जमीन पर किसी को भी नुकसान न हो और उल्लंघन करने वाले पायलट को हवाई क्षेत्र छोड़ने का संकेत मिल सके.

इस पूरे घटनाक्रम के बाद, F-16 जेट विमानों ने इन सिविलियन विमानों को हवाई क्षेत्र से बाहर कर दिया. इसके बाद, राष्ट्रपति ट्रंप अपने रिसॉर्ट पहुंचे, और घटना के बाद स्थिति सामान्य हो गई. 

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के यमुना में शुरू होगी क्रूज सर्विस, सरकार बना रही कायाकल्प की योजना; जानिए क्या होगा रूट