दुबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने भारत में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और व्यूअरशिप के नए रिकॉर्ड बना दिए. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से 23% अधिक दर्शकों को आकर्षित किया. खासतौर पर, भारत-पाकिस्तान मुकाबले ने ऐतिहासिक व्यूअरशिप दर्ज कराई, जिसे 19.5 बिलियन मिनट तक देखा गया.
250 बिलियन मिनट वॉच टाइम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रसारण को भारत में क्रिकेट प्रेमियों ने हाथों-हाथ लिया.
फाइनल मुकाबला दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मैच
भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का ताज अपने नाम किया. इस मैच को क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मुकाबलों में शामिल किया गया.
भारत-पाकिस्तान मुकाबला बना हाई-व्यूअरशिप मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज मुकाबले ने भी व्यूअरशिप के नए कीर्तिमान स्थापित किए.
चैंपियंस ट्रॉफी की भव्य वापसी- जय शाह
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने टूर्नामेंट की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी ने 8 साल बाद शानदार वापसी की है और भारत में इसकी व्यूअरशिप नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है. खासतौर पर फाइनल मुकाबले ने जबरदस्त दर्शकों की संख्या जुटाई."
उन्होंने आगे कहा कि भारत में क्रिकेट की जबरदस्त लोकप्रियता और ICC इवेंट्स की बहुभाषी पहुंच इस सफलता के प्रमुख कारण हैं. टूर्नामेंट के लाइव प्रसारण को विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध कराया गया, जिससे दर्शकों की संख्या में इज़ाफा हुआ.
नए कैमरा एंगल्स और मेगा-कास्ट ने बनाया रोमांचक
जियो स्टार स्पोर्ट्स के सीईओ संजोग गुप्ता ने टूर्नामेंट की सफलता पर कहा, "हमारे मल्टी-प्लेटफॉर्म ‘जियोस्टार’ और ‘मेगा-कास्ट’ की ताकत ने चैंपियंस ट्रॉफी को दर्शकों के लिए और भी अधिक रोमांचक बना दिया. नए-नए कैमरा एंगल्स और उन्नत तकनीकों ने फाइनल मुकाबले में दर्शकों की संख्या में वृद्धि की."
तकनीकी नवाचार और उच्च-स्तरीय कवरेज की वजह से यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल ICC इवेंट बन गया.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 RCB vs KKR: ईडन गार्डन्स में बेहद खराब है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड, देखें आंकड़े