Aaj Ka Mausam 22 March 2025: देशभर में मौसम के उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जहां कुछ इलाकों में तेज धूप और गर्मी का असर देखा जा रहा है, वहीं अन्य हिस्सों में हल्की बारिश और बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि इस महीने ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा. खासकर दिल्ली में तापमान में हो रही बढ़ोतरी से गर्मी का असर ज्यादा महसूस हो रहा है. विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज तेज धूप निकलेगी.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मार्च के बाद से दिल्ली में मौसम में बदलाव हो सकता है. 26 मार्च से आसमान में बादल छा सकते हैं, जिससे थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, उससे पहले तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 24-25 मार्च को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इस दौरान बारिश और आंधी के लिए अलर्ट जारी किया है.
बिहार में बारिश की संभावना
बिहार में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज बिहार के 33 जिलों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही सात जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में बदलाव
राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आ रहा है. राज्य के कई हिस्सों में बीती रात बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, 24 मार्च के बाद राज्य के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
तेलंगाना और पश्चिम बंगाल का मौसम
तेलंगाना में मौसम विभाग ने शनिवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शनिवार तक आंधी और बारिश हो सकती है.
गुजरात का मौसम
गुजरात में मार्च के पहले हफ्ते से मौसम में बदलाव आया है. यहां तापमान में हो रही बढ़ोतरी से लोग परेशान हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 22 मार्च से तापमान में 2-3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, मुंबई में भी तापमान लगातार बढ़ रहा है, लेकिन भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 22 मार्च को मुंबई में ठंडी सुबह हो सकती है, जिसमें तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश का मौसम
जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी और भारी बारिश हो सकती है. श्रीनगर सहित अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज बादल छाए रहेंगे और पहाड़ी इलाकों में तीन दिन तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 22 March 2025 : आज आपके भाग्य के दरवाजे पर दस्तक देने वाले हैं शुभ और अशुभ संकेत!