पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जमात-उद-दावा के एक प्रमुख नेता पर हमले की सूचना है. यह हमला पंजाब के झेलम जिले में हुआ, और प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद की मौत होने का दावा किया गया है.
भतीजे के भी मारे जाने का दावा
हालांकि, अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है. हमले में हाफिज सईद के भतीजे नदीम के मारे जाने की खबर पक्की बताई जा रही है, लेकिन बाद में यह भी बताया गया कि हाफिज सईद गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसकी हालत के बारे में विभिन्न रिपोर्ट्स आ रही हैं. पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सईद का बेटा तल्हा सईद ने अपने बयान में यह दावा किया कि उसके पिता की हालत ठीक नहीं है, हालांकि उसकी आवाज से यह प्रतीत नहीं हो रहा कि वह पूरी तरह ठीक हैं.
حافظ سعید کے بیٹے طلحہ سعید کے مطابق حافظ سعید خیریت سے ہیں البتہ آواز اور لہجے سے خیریت محسوس نہیں ہوئی https://t.co/ZjTGRBDq0s
— Samad Yaqoob (@ASY53) March 15, 2025
कब हुआ हमला?
सूत्रों के मुताबिक, यह हमला शनिवार की रात उस वक्त हुआ जब सईद झेलम इलाके में अपनी कार से यात्रा कर रहे थे. हमले के बाद, उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया, जहां उनकी पहचान को गुप्त रखा गया है, जिसके कारण इस घटना को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि मारा गया व्यक्ति संभवतः जमात-उद-दावा के वरिष्ठ नेता जफर इकबाल या फैजल नदीम उर्फ अबू कातिल हो सकते हैं, जिन्हें हाफिज सईद का करीबी सहयोगी बताया जाता है.
पाकिस्तान में झेलम इलाके में सुरक्षा बलों ने घटनास्थल के आसपास सख्ती बढ़ा दी है और मुख्य अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया है. इस हमले के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और पाकिस्तान सरकार द्वारा घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लड़की ने संबंध बनाने से किया इनकार तो मिली मौत, शादीशुदा आशिक ने पटरी के पास फेंकी नंगी लाश