Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ विधेयक आज लोकसभा में पेश कर दिया गया. सदन में बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष और सरकार के नेताओं के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. घटों चली बहस अब खत्म हो चुकी है. वहीं इसके बाद वोट प्रक्रिया हुई. विपक्ष ने घंटों बहस के बाद मत विभाजन की मांग की थी. आपको बता दें कि जैसे ही मतदान की समाप्ति हुई वैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 288 सांसद वक्फ (संशोधन) विधेयक के पक्ष में और 232 सांसद इसके विरोध में थे. इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी और गौरव गोगोई के संशोधन गिर गए. केसी वेणुगोपाल और सौगत राय ने भी बिल में जिस संशोधन की मांग की थी, वो भी नहीं टिके. वहीं वक्फ बिल पर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू का संशोधन स्वीकार किया गया. वक्फ बिल पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और मोहम्मद जावेद के संशोधन लोकसभा में अस्वीकृत हुए.
घंटों चर्चा के बाद पास हुआ बिल
कई घंटों तक चली इस बहस के बाद लोकसभा में वक्फ (संशोधन) बिल 2025 को पारित कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े वहीं विपक्ष में 232 वोट पड़े. वोटिंग के दौरान विपक्ष के सभी संशोधन को गिरा दिया गया. अब गुरुवार को बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. जहां इसपर चर्चा होने वाली है.
'इस देश से ज्यादा माइनॉरिटी और कहीं सुरक्षित नहीं'
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने चर्चा के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कि "आप कहते हैं कि हमारे देश में माइनॉरिटी सेफ नहीं हैं. मैं कहता हूं कि इस देश से ज्यादा माइनॉरिटी और कहीं सुरक्षित नहीं है. 1959 में चीन-तिब्बत में समस्या हुआ, उनका कहां आना हुआ, हमारे यहां आकर बैठे हैं. म्यांमार-बांग्लादेश से लोग यहां पर आए."