Aaj Ka Mausam 30 March 2025: दिल्ली से बिहार तक... हर रोज बढ़ रही भीषण गर्मी, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Aaj Ka Mausam 30 March 2025: पाकिस्तान और उसके आसपास के निचले इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है, जिसका असर भारत में भी देखने को मिलेगा.

Aaj Ka Mausam 30 March 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

Aaj Ka Mausam 30 March 2025: मार्च महीने में देशभर के कई राज्यों में गर्मी ने रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान और उसके आसपास के निचले इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है, जिसका असर भारत में भी देखने को मिलेगा. इस कारण कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली का मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज तेज धूप निकलेगी, जिससे गर्मी का एहसास हो सकता है. राजधानी में अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. अगले दो दिनों तक दिल्ली में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम था.

उत्तर प्रदेश 

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मार्च में ही गर्मी बढ़ चुकी है, और कुछ इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को यूपी में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी.

बिहार 

बिहार के 17 जिलों में हॉट डे की स्थिति बनी हुई है. यहां का अधिकतम तापमान 35°C से 40°C के बीच रह सकता है.

उत्तराखंड 

उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा. हालांकि, तीन दिन पहले हल्की बूंदाबांदी हुई थी, जिसके कारण कुछ जिलों में तापमान में गिरावट आई है. राज्य में 30 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा, उसके बाद तापमान बढ़ सकता है.

हिमाचल प्रदेश 

हिमाचल प्रदेश में बीती रात तापमान में भारी गिरावट आई है. यहां का औसत न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री कम हो गया है, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यहां मौसम साफ रहेगा.

राजस्थान 

राजस्थान में तेज उत्तरी हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम है. हालांकि, अगले 24 घंटों में तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ने की संभावना है. 3 अप्रैल को राजस्थान में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है, और 5-6 अप्रैल तक तापमान 42 डिग्री से ऊपर जा सकता है. 31 मार्च को उदयपुर और कोटा में हल्की बारिश का अनुमान है.

पश्चिम बंगाल 

पश्चिम बंगाल के कुछ दक्षिणी जिलों में रविवार तक लू चलने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है.

जम्मू-कश्मीर 

पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में मौसम में बदलाव आ रहा है. यहां के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः F-35 से भी खतरनाक वेपन, 100 दुश्‍मन ड्रोन हो जाएंगे नेस्तनाबूद; अमेरिका से खौफ खाएगा चीन