मेरठ हत्याकांडः गर्दन धड़ से अलग... बेहद डरावनी थी शव की हालत, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी कांप उठे

सौरभ की हत्या से जुड़ी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसने डॉक्टरों को भी चौंका दिया.

Meerut murder case doctors who did post mortem were terrified
फोटोः सेल्फ

मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ राजपूत की हत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. सौरभ की हत्या से जुड़ी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसने डॉक्टरों को भी चौंका दिया. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि सौरभ के साथ जो हुआ, वह अत्यंत भयावह था. उनके दिल पर चाकू के तीन गहरे वार किए गए थे, जिससे उनका हृदय गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था. डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा.

दो सप्ताह पहले की गई थी हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ की हत्या लगभग दो सप्ताह पहले की गई थी. उनके शव को जलाने का भी प्रयास किया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि शव की त्वचा ढीली पड़ गई थी और दांत हिल रहे थे. मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया ने कहा कि उनके 30 साल के करियर में यह पहला ऐसा मामला था. मेरठ मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में हर साल 1500 से 1800 शवों का पोस्टमार्टम होता है, लेकिन सौरभ का मामला बेहद असामान्य और भयावह था. शुरू में यह सामान्य लग रहा था, लेकिन शव की हालत देखकर सभी हैरान रह गए.

बेहद डरावनी थी शव की हालत

शव की हालत बेहद डरावनी थी. सौरभ की गर्दन धड़ से अलग कर दी गई थी. दोनों हाथ कलाइयों से कटे हुए थे और शरीर के अन्य हिस्से भी अलग-अलग थे. शरीर को छोटा करने के लिए पैरों को पीछे की ओर मोड़ दिया गया था, जो कठोर हो चुके थे और सीधे करना असंभव था. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि दिल पर चाकू के इतने गहरे वार किए गए थे कि वे अंदर तक पहुंच गए थे. यह स्पष्ट था कि हमलावर ने बेहद ज्यादा ताकत का इस्तेमाल किया था. पोस्टमार्टम करीब डेढ़ घंटे तक चला, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

डॉक्टरों ने बताया कि वे सालों से पोस्टमार्टम कर रहे हैं, लेकिन सौरभ के मामले में उन्हें भावनात्मक रूप से झकझोर दिया. उन्होंने कहा कि घर जाने के बाद भी उनके दिमाग में शव की तस्वीर घूमती रही. डॉक्टरों के मन में यह सवाल उठता रहा कि कोई पत्नी इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है?

ये भी पढ़ेंः सनातनी अवतार में नजर आए पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग, IPL 2025 से पहले भगवान की पूजा की