नई दिल्ली : ज्यादातर मर्द महिलाओं की खूबसूरती को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. बहुतों का मानना है कि 18 साल की लड़कियां ज्यादा खूबसूरत होती हैं वहीं काफी लोग महिलाओं की खूबसूरती की सही उम्र 25 साल की मानते हैं लेकिन सर्वे में ये सारी समझ गलत साबित हुई और महिलाओं ने ही राज सबसे खूबसूरत होने की उम्र का राज खोला.
हाल ही में एक बड़ी रिसर्च की गई है, जिसमें महिलाओं और पुरुषों की उनकी राय जानने की कोशिश की गई कि महिलाओं के खूबसूरत होने की सही उम्र क्या है. वह उम्र क्या है जब महिलाएं सबसे ज्यादा आकर्षक और खूबसूरत लगती हैं. रिसर्च के नतीजे चौंकाने वाले हैं.
यह भी पढे़ं : वेंटिलेटर पर चल रहे BSNL को मिली बड़ी ऑक्सीजन, 17 साल बाद हुआ कंपनी को करोड़ों का मुनाफा
महिलाओं ने इस उम्र में खुद को बताया सबसे खूबसूरत
एक स्टडी 16,000 महिलाओं पर की गई, जिनसे यह सवाल पूछा गया कि वे खुद को किस उम्र में सबसे ज्यादा खूबसूरत पाती हैं. जवाब में ज्यादातर महिलाओं ने कहा कि उनके खूबसूरत होने की असल उम्र 23 से 27 साल है, जब वे सबसे ज्यादा आकर्षक महसूस करती हैं.
वजह ये बताया कि इस उम्र में न सिर्फ शारीरिक सौंदर्य अपने चरम पर होता है, बल्कि आत्मविश्वास और मेच्योरिटी भी आ जाती है. इस वजह से उनकी खूबसूरती और निखरकर सामने आती है.
मर्दों ने इस उम्र की महिलाओं को बताया सबसे आकर्षक
रिसर्च में सामने आया है, जिसे कि Allure मैगज़ीन ने किया है. इसमें मर्दों से महिलाओं के सबसे खूबसूरत होने की असल उम्र पूछी गई. लेकिन में इसमें ज्यादातर पुरुषों ने माना कि 29 साल की महिलाएं सबसे ज्यादा खूबसूरत होती हैं. वहीं, इसमें महिलाओं ने खुद के लिए सबसे खूबसूरत उम्र 31 साल बताई. यह स्टडी साबित करती है कि महिलाओं की खूबसूरती केवल और केवल उम्र पर निर्भर नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास, पर्सनॉलिटी और जीवन के अनुभव से भी जुड़ी होती है.
यह भी पढे़ं : 'कोई लॉजिक नहीं', Champions Trophy के लिए 5 स्पिनर ले जाने पर अश्विन ने उठाए भारतीय टीम पर सवाल
खूबसूरती सिर्फ उम्र की मोहताज नहीं
युवा उम्र की त्वचा में ताजगी ज्यादा होती है 20 से 30 की उम्र में स्किन में एक नेचुरल ग्लो दिखता है, जिससे महिलाएं ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं. 30 के बाद आत्मविश्वास बढ़ता है और अनुभव, समझदारी भी. इससे महिलाओं की खूबसूरती और निखार कर सामने आती है.
वहीं आकर्षक दिखने का कोई फिक्स पैमाना नहीं है. हर महिला अपनी खूबियों और आत्मविश्वास से भी खूबसूरत लगती है, इसलिए उम्र के आधार पर इसे तय करना कठिन है.
इस पर क्या है समाज की सोच?
वहीं समाज की मानें तो, हर देश में खूबसूरती के मानक अलग-अलग तय हुए हैं. पश्चिम के देशों में 30 साल की महिलाएं सबसे ज्यादा आकर्षक मानी जाती हैं, जबकि कुछ देशों में 20 से 25 साल की महिला को खूबसूरती के चरम पर माना जाता है.
उम्र नहीं, खूबसूरती का बड़ा राज आत्मविश्वास
वहीं उम्र को एक तरफ रखिए, ज्यादातर महिलाएं अपनी समझ, पर्सनालिटी के विकास, बातचीत की वजह से ज्यादा निखर कर सामने आती हैं.
वैसे कहा भी जाता है कि कोई कितना ही खूबसूरत क्यों न हो अगर उसका व्यवहार और समझ सुंदर नहीं है तो उसकी सारी खूबसूरती बेकार रह जाती है. इसलिए समझ और पर्सनालिटी के विकास से असली खूबसूरती सामने आती है. लिहाजा खूबसूरती उम्र की मोहताज नहीं मानी जाती है.
महिलाएं हर उम्र में अपने आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से खूबसूरत नजर आती हैं. साइंस भी यही कहता है कि उम्र से ज्यादा खुद पर निर्भर होना, आत्म-सम्मान बनाकर रखना और खुशहाल जिंदगी ही असल खूबसूरती का राज होती है.
यह भी पढे़ं : अमेरिका से आए अवैध प्रवासियों को पंजाब में ही क्यों उतारा गया, CM भगवंत मान ने उठाया सवाल