नई दिल्ली : भारत क्रिकेट टीम ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में 5 स्पिन गेंदबाज शामिल किए हैं जिस पर स्पिन गेंदबाजी के दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने सवाल उठाया है. उन्होंने पांच स्पिनर शामिल करने के पीछे के तर्क को गलत ठहराया है.
साथ ही उन्होंने टीम में यशस्वी जायसवाल को न शामिल करने भी सवाल उठाया है.
यह भी पढ़ें : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले से अब ट्रांसजेंडर पर बड़ी आफत, सेना में नहीं होगी भर्ती
दुबई की पिच पर नहीं चलता है स्पिनर का जादू
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. जहां आमतौर पर माना जाता है कि वहां स्पिनर नहीं चलते. फिर भी भारत ने टूर्नामेंट के लिए अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है. यहां लीग चरण में टीम का सामना बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होगा.
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि टीम में बहुत अधिक स्पिनर हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था और उनका मानना है कि टीम में 3 या अधिकतम 4 स्पिनर होते तो बेहतर होता, उन्होंने तर्क दिया कि 5 स्पिनर बहुत अधिक हो सकते हैं, खासकर दुबई में.
'दुबई में इतने स्पिनर ले जाने के पीछे को लॉजिक नहीं दिखता'
दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पांच स्पिनर ले जाने के पीछे के लॉजिक को अश्विन गलत ठहराते हैं. वह कहते हैं कि दुबई में इतने सारे स्पिनरों ले जाने के पीछे कोई लॉजिक नजर नहीं आता. पांच स्पिनर शामिल किए हैं और हमने यशस्वी जायसवाल को बाहर रखा है?
जबकि मैं एक दौरे के लिए तीन या चार स्पिनरों को ले जाना बेहतर समझता हूं, दुबई के लिए 5 स्पिनर बहुत अधिक हैं. मुझे लगता है कि टीम में एक या शायद दो स्पिनर ज़्यादा हैं.
टीम की बात करते हुए अश्विन ने कहा कि कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती एक मजबूत स्पिन जोड़ी बना सकते हैं.
यह भी पढे़ं : अमेरिका से आए अवैध प्रवासियों को पंजाब में ही क्यों उतारा गया, CM भगवंत मान ने उठाया सवाल