15,000 करोड़ का IPO लाएगी LG इंडिया, SEBI ने दी मंजूरी

दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी भारतीय इकाई के लिए 15,000 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की योजना बना रही है.

LG India will bring IPO of 15000 crores SEBI has given approval
LG इंडिया/Photo- LG

मुंबई: दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी भारतीय इकाई के लिए 15,000 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की योजना बना रही है. भारतीय बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने इस IPO के ड्राफ्ट पेपर्स को मंजूरी दे दी है, जिससे यह देश के अब तक के टॉप-5 सबसे बड़े IPO में से एक बनने जा रहा है.

IPO से कंपनी को नहीं होगी प्रत्यक्ष इनकम

इस IPO का इश्यू साइज 15,000 करोड़ रुपये का होगा और यह ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में आएगा. इसमें 10 रुपये फेस वैल्यू के 10.18 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. गौरतलब है कि इस पब्लिक इश्यू से कंपनी को सीधे तौर पर कोई वित्तीय लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि यह एक शेयरधारकों द्वारा आयोजित बिक्री होगी.

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने 19 दिसंबर को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है.

भारत के सबसे बड़े IPO में से एक

इस इश्यू का आकार इसे भारत के अब तक के पांच सबसे बड़े IPO में शामिल करता है. इस इश्यू के लीड मैनेजर के रूप में मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप को नियुक्त किया गया है.

IPO के बाद शेयर बाजार में लिस्टिंग के समय LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वैल्यूएशन करीब 1300 करोड़ डॉलर (1.10 लाख करोड़ रुपये) आंकी जा रही है.

भविष्य के लिए बड़ा लक्ष्य

LG इलेक्ट्रॉनिक्स अपने इस IPO के जरिए रणनीतिक रूप से आगे बढ़ने की योजना बना रही है. कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 7,500 करोड़ डॉलर (6.35 लाख करोड़ रुपये) का कुल राजस्व हासिल करना है. यह प्रयास कंपनी के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस को और मजबूत करने और नए बाजारों में विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है.

कंपनी के CEO विलियम चो ने अगस्त में ब्लूमबर्ग टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि यह IPO LG इलेक्ट्रॉनिक्स के दीर्घकालिक विकास को समर्थन देने के लिए लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में जल्द लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, 18 मार्च को लॉन्चिंग संभव, 10 लाख का हेल्थ कवर मिलेगा