भारत-पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा ही जटिल और संवेदनशील रहे हैं, और सीमा पर सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए हमारे सैनिकों के लिए वहां हर पल चुनौतियों का सामना करना एक सामान्य बात बन चुकी है. पाकिस्तान से होने वाली आतंकवादी घुसपैठ की घटनाएं कभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हो पाई हैं, जिससे हमारे सुरक्षाबलों की तैनाती और कड़ी हो जाती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि जब देश भर में लोग होली का जश्न मना रहे होते हैं, तो ये जवान अपनी ड्यूटी पर रहते हुए इस पर्व को भी अपने तरीके से मनाते हैं.
जवानों ने खेली होली
जैसलमेर, जो भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है, वहां सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने इस बार भी पूरी गर्मजोशी के साथ होली मनाई. सीमा पर तैनात इन जवानों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर और गीत-संगीत के साथ इस पर्व का आनंद लिया. यह दृश्य न केवल जोश और उत्साह से भरपूर था, बल्कि देशभक्ति का प्रतीक भी था.
भारत-पाक सीमा के नजदीक जवानों की होली का जश्न कुछ अलग ही होता है. वे एक-दूसरे के साथ मिलकर गाते हैं, नृत्य करते हैं, और रंगों में सराबोर होकर अपने कर्तव्यों को याद करते हैं. सीमा पर इस त्यौहार के दौरान, BSF के जवानों की वर्दी रंगों में डूब जाती है और यह दृश्य सीमा पर तैनात हर जवान की एकता और अनुशासन का प्रतीक बन जाता है.
BSF Soldiers Celebrate Holi At Indo-Pak Border In Jaisalmer 🌈 #BSF #HolikaDahan2025 #HappyHoli #FestivalOfColors #FestivalOfFire pic.twitter.com/6Tb3UkyXvL
— Soldier's swag (@Counterin2000) March 13, 2025
क्या बोले बीएसएफ के जवान
कृपाशंकर पांडे, जो BSF में तैनात हैं, ने इस अवसर पर कहा, "परिवार से दूर रहना वाकई मुश्किल होता है, लेकिन हमारे साथी ही हमारे असली परिवार हैं, और हम एक-दूसरे के साथ इस खुशियों के पर्व को मनाते हैं."
DIG योगेंद्र सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "देश की सुरक्षा हमेशा हमारे लिए प्राथमिकता रही है. हालांकि हम अपने परिवार से दूर होते हैं, लेकिन हर त्यौहार हम अपने साथियों के साथ मनाते हैं और यह हमारे कर्तव्यों को और भी मजबूत बनाता है. भारत माता की जय के नारे लगाते हुए हम अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं और कभी भी उसे नहीं भूलते."
ये भी पढ़ेंः आज का मौसम 14 मार्च 2025: दिल्ली-NCR में बारिश पर भी चढ़ेगा होली का रंग, खूब बरसेंगे बदरा