दिल्ली में जल्द लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, 18 मार्च को लॉन्चिंग संभव, 10 लाख का हेल्थ कवर मिलेगा

दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) जल्द ही राजधानी में लागू होने जा रही है.

Ayushman Bharat Yojana will soon be implemented in Delhi launch possible on March 18 health cover of 10 lakhs will be available
सीएम रेखा गुप्ता/Photo- ANI

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) जल्द ही राजधानी में लागू होने जा रही है. 18 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. इसके साथ ही, दिल्ली इस योजना को अपनाने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा.

10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर मिलेगा

इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इसके अलावा, दिल्ली सरकार भी अतिरिक्त 5 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी, जिससे कुल मिलाकर 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर सुनिश्चित होगा. योजना के शुभारंभ के अवसर पर, दिल्ली के पांच परिवारों को लाभार्थी कार्ड भी वितरित किए जाएंगे.

पहले चरण में 6 लाख लोग होंगे लाभान्वित

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, योजना के पहले चरण में लगभग 6 लाख लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए दिल्ली के नागरिकों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) द्वारा संचालित ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

देशभर में 55 करोड़ लोगों को मिल रही सुविधा

आयुष्मान भारत योजना देशभर में 12.37 करोड़ परिवारों के लगभग 55 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर रही है. पिछले वर्ष 29 अक्टूबर 2024 को सरकार ने योजना में बदलाव कर 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का वार्षिक हेल्थ कवर देने का निर्णय लिया था.

दिल्ली में योजना लागू होने के बाद पश्चिम बंगाल ही एकमात्र राज्य होगा, जिसने अब तक इस योजना को स्वीकार नहीं किया है.

हाल ही में ओडिशा ने अपनाई योजना

हाल ही में ओडिशा सरकार ने भी इस योजना को अपनाने का निर्णय लिया. राज्य में भाजपा सरकार बनने के 7 महीने बाद ओडिशा ने इस योजना में शामिल होने का फैसला किया. इसके तहत, नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के साथ समझौता हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "ओडिशा के मेरे बहनों और भाइयों को पिछली सरकार ने आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित रखा. यह योजना सस्ती दर पर उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगी."

अब दिल्ली में इस योजना के क्रियान्वयन के बाद, राजधानी के लाखों नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- "खुशियों का त्योहार उत्साह भरेगा, एकता के रंग और गहरे करेगा", पीएम मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं