वेंटिलेटर पर चल रहे BSNL को मिली बड़ी ऑक्सीजन, 17 साल बाद हुआ कंपनी को करोड़ों का मुनाफा

जून में जहां कंपनी के पास 84 मिलियन कस्टमर थे, वहीं दिसंबर तक 90 मिलियन तक पहुंच गये.

वेंटिलेटर पर चल रहे BNSL को मिली बड़ी ऑक्सीजन, 17 साल बाद हुआ कंपनी को करोड़ों का मुनाफा
एक मोबाइल में दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का लोगो, प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली : खत्म होने की कगार पर पहुंचे भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को 17 साल बाद बड़ा मुनाफा है, जो कि कंपनी को बड़ी ऑक्सीजन देने वाला है.

कंपनी को दिसंबर तिमाही में 262 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. यह कंपनी के विस्तार, लागत में कमी करने और बढ़ते ग्राहक वर्ग तक पहुंचने के कारण संभव हुआ है. 

यह भी पढे़ं : 'कोई लॉजिक नहीं', Champions Trophy के लिए 5 स्पिनर ले जाने पर अश्विन ने उठाए भारतीय टीम पर सवाल

संचार मंत्री सिंधिया ने इसे कंपनी के लिए बड़ा मोड़ बताया है

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया है. 

बीएसएनएल की मोबाइल, एफटीटीएच और लीज्ड लाइन सेवाओं में पिछले साल की तुलना में 14 से 18 प्रतिशत देखा गया है. जून में जहां कंपनी के पास 84 मिलियन कस्टमर थे, वहीं दिसंबर तक 90 मिलियन तक पहुंच गये. बीएसएनएल को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में पहली बार 262 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है. 

कंपनी ने घटाए प्लान के दाम, लोगों ने जमकर खरीदे

गौरतलब है कि कंपनी ने नये-नये प्लान्स पेश किए हैं जिससे कस्टमर ज्यादा से ज्यादा इसके सिम को खरीदा है. वहीं बाकी निजी कंपनियों के प्लान महंगे होने के कारण कस्टमर इसकी तरफ मुड़े हैं, लिहाजा कंपनी को फायदा हो रहा है.

इस साल घाटा पिछले साल की तुलना में 1,800 करोड़ रुपये कम हुआ है. पिछले 4 सालों में कंपनी का EBITDA दोगुना होकर 2,100 करोड़ रुपये हो गया. ईबीआईटीडीए ब्याज, कर, कीमत में कमी और परिशोधन (एमोर्टाइजेशन) से पहले की कमाई है.

यह किसी कंपनी के लाभ को जांचने का एक तरीका है. बीएसएनएल का टारगेट निरंतर बढ़ते रेवेन्यु और कंट्रोल लागत के साथ फायदे वाला बना के रखना है.

यह भी पढे़ं : अमेरिका से आए अवैध प्रवासियों को पंजाब में ही क्यों उतारा गया, CM भगवंत मान ने उठाया सवाल