कर्नाटक BJP कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू मर्डर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, NIA ने उसके ठिकाने से पकड़ा

    Main accused of Praveen Nettaru murder case arrested : सूत्रों ने बताया कि आरोपी मुस्तफा पाइचर को एनआईए अधिकारियों ने कर्नाटक में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया.

    कर्नाटक BJP कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू मर्डर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, NIA ने उसके ठिकाने से पकड़ा
    बीजेपी कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू | Photo-ANI

    नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2022 में बेंगलुरु में कर्नाटक भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तारू की हत्या से संबंधित मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

    सूत्रों ने बताया कि आरोपी मुस्तफा पाइचर को एनआईए अधिकारियों ने कर्नाटक में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया.

    यह भी पढे़ं : 'नफ़रत नहीं, नौकरी चुनो', राहुल गांधी बोले- 4 जून को आ रही INDIA गठबंधन की सरकार, भरेंगे 30 लाख पद

    2022 में दो बाइक सवार हमलावरों ने की थी हत्या, PFI पर लगा था आरोप

    26 जुलाई, 2022 को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलारे गांव में दो बाइक सवार हमलावरों ने नेत्तारू की हत्या कर दी थी.

    कथित तौर पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) 'किलर स्क्वॉड' या 'सर्विस टीम्स' द्वारा सुलिया तालुक के बेलारे गांव में उनकी हत्या कर दी गई थी. एनआईए ने अगस्त 2022 में मामला अपने हाथ में लिया.

    एनआईए ने अब तक 21 लोगों के खिलाफ दायर किया है आरोप पत्र

    एनआईए ने अब तक भगोड़ों सहित कुल 21 लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया है.

    एनआईए के अनुसार, पीएफआई 2047 तक भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने के अपने अंतिम उद्देश्य के साथ सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और सांप्रदायिक नफरत फैलाने के उद्देश्य से ऐसी टारगेटेड 'नफरती हत्याओं' में शामिल रहा है.

    सितंबर 2022 में, केंद्र सरकार ने पीएफआई को "गैरकानूनी संघ" घोषित किया और यूएपीए अधिनियम के तहत संगठन पर पांच साल के लिए अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया.

    यह भी पढ़ें : 'उन्होंने बकवास की है'- सैम पित्रोदा के 'नस्लवादी' बयान पर बोले प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा 

    भारत