Lok Sabha Elections 2024: अल्लू अर्जुन, एनटीआर जूनियर ने हैदराबाद में डाला वोट

    अल्लू अर्जुन और एनटीआर जूनियर ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

    Lok Sabha Elections 2024: अल्लू अर्जुन, एनटीआर जूनियर ने हैदराबाद में डाला वोट
    Lok Sabha Elections 2024 | ANI

    हैदराबाद (तेलंगाना) : देशभर में इस समय चौथे चरण के मतदान ( Lok Sabha Elections 2024) का शोरगुल सुनाई दे रहा है. इसी क्रम में सुबह 7 बजे   से मतदान प्रक्रिया शुरु हुई. लोगों में चौथे चरण का काफी अधिक उत्साह देखने को भी मिल रहा है. अल्लू अर्जुन और एनटीआर जूनियर ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए किया मतदान.

    यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: शुरु हुआ चौथे चरण का मतदान, पीएम मोदी, अमित शाह ने की जनता से वोट डालने की अपील

    अल्लू अर्जुन और एनटीआर जूनियर ने कियी मतदान

    #WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun arrives at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad to cast his vote. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/9yLyk93CdH

    — ANI (@ANI) May 13, 2024

    जैसा की देशभर चौथे चरण के मतदान शुरु हो गए हैं. अल्लू अर्जुन और एनटीआर जूनियर ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सफेद टी-शर्ट और काली जींस पहने 'पुष्पा' स्टार अपनी उंगली पर स्याही लगवाने के लिए हैदराबाद में अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचे. 'आरआरआर' फेम नीली शर्ट और ट्राउजर लुक में वोट डालने पहुंचे.

    96 संसदीय क्षेत्रों में शुरु हुआ मतदान 

    लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 96 संसदीय क्षेत्रों में मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया. आंध्र प्रदेश राज्य विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा राज्य विधानसभा की 28 सीटों के लिए मतदान भी लोकसभा चुनाव के साथ ही शुरू हुआ.

    जानें 96 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल नामांकन कितने है

    96 लोकसभा सीटों में से 25 आंध्र प्रदेश से, 17 तेलंगाना से, 13 उत्तर प्रदेश से, 11 महाराष्ट्र से, आठ-आठ मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से, पांच बिहार से, चार-चार झारखंड और ओडिशा से और एक जम्मू और कश्मीर से है. चुनाव निकाय के अनुसार, 96 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 4,264 नामांकन दाखिल किए गए.

    चौथे चरण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और यूसुफ पठान जैसे नेता शामिल हैं. भाजपा नेता अर्जुन मुंडा और माधवी लता और आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वाईएस शर्मिला भी चुनावी सफलता की तलाश में हैं. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक अब तक 283 लोकसभा सीटों पर मतदान सुचारू और शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है.

    यह भी पढ़े: आपके वोट से बदलेगी पूरे परिवार की तकदीर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की जनता से वोट डालने की अपील

    भारत