Lok Sabha Elections 2024
नई दिल्लीः देशभर में इस समय चौथे चरण के मतदान ( Lok Sabha Elections 2024) का शोरगुल सुनाई दे रहा है. इसी क्रम में सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरु हुई. लोगों में चौथे चरण का काफी अधिक उत्साह देखने को भी मिल रहा है. इस संबंध में पक्ष से लेकर विपक्ष तक जनता से वोट डालने की अपील कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जनता से वोट डालने की अपील की है.
राहुल गांधी ने जनता से की वोट डालने की अपील
आज चौथे चरण का मतदान है! पहले तीन चरणों में ही यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है. याद रखिए, आपके एक वोट से सिर्फ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा ही नहीं होगी, बल्कि पूरे परिवार की तकदीर बदल जाएगी। 1 वोट = युवाओं के लिए 1 लाख रू साल की पहली नौकरी पक्की। 1 वोट = गरीब महिलाओं के बैंक खाते में 1 लाख रू साल। इसलिए बड़ी संख्या में बाहर निकल कर वोट डालिए और बता दीजिए कि देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा - भटकेगा नहीं!
आज चौथे चरण का मतदान है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2024
पहले तीन चरणों में ही यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है।
याद रखिए, आपके एक वोट से सिर्फ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा ही नहीं होगी, बल्कि पूरे परिवार की तकदीर बदल जाएगी।
1 वोट = युवाओं के लिए 1 लाख रू साल की पहली… pic.twitter.com/7py5MWvkDY
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की वोट डालने की अपील
मेरे प्यारे नागरिको, लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में, आपने लोकतंत्र के लिए मतदान करके और संविधान को निरंकुश ताकतों से बचाने का प्रयास करके अपनी ताकत दिखाई है. आज 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव का पहला चरण भी चल रहा होगा. यह माहौल को पूरी तरह न्याय-न्याय के पक्ष में मोड़ने और भारत को जिताने का एक महत्वपूर्ण चरण है.
समाज को बांटने वाले नफरत भरे भाषणों की ध्यान भटकाने वाली रणनीति से डरें नहीं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप लोकतंत्र की रक्षा और हमारे अस्तित्व के आधार - भारत के संविधान - की रक्षा में हमारे सामूहिक उद्देश्य पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करें. की याद हैं -युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय हमारे प्यारे भारत में स्वतंत्रता, न्याय, समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे की भावना को फिर से जगाने की हमारी लड़ाई में ये सर्वोपरि हैं. मैं पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं का हार्दिक स्वागत करता हूं जो बदलाव के उत्प्रेरक हैं. मतदान अवश्य करें और अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों को बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें. बदलेगा भारत, जीतेगा भारत
यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: शुरु हुआ चौथे चरण का मतदान, पीएम मोदी, अमित शाह ने की जनता से वोट डालने की अपील