'मैं माफी नहीं मांगूगां', विवाद के बीच स्टैंडअप कॉमेडियन का बयान आया सामने

Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक व्यंग्यात्मक कविता सुनाई थी, जिसे लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस कविता में उन्होंने 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया.

'मैं माफी नहीं मांगूगां', विवाद के बीच स्टैंडअप कॉमेडियन का बयान आया सामने
Image Source: Social Media

Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक व्यंग्यात्मक कविता सुनाई थी, जिसे लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस कविता में उन्होंने 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया. वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं और समर्थकों ने कड़ी आपत्ति जताई.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया होटल में तोड़फोड़

कुणाल कामरा के इस शो की शूटिंग के बाद, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च को मुंबई के खार इलाके में स्थित 'द यूनिकॉन्टिनेंटल' होटल में तोड़फोड़ की. इस होटल में कामरा का शो रिकॉर्ड किया जा रहा था. इसके बाद विवाद और बढ़ा, और कामरा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Kamra (@kuna_kamra)

कुणाल कामरा का माफी न मांगने का बयान

इस विवाद के बाद, कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा पोस्ट जारी किया. इसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने सबसे पहले उस भीड़ को आड़े हाथों लिया जिन्होंने होटल में तोड़फोड़ की. इस पोस्ट में कामरा ने कहा कि उन्हें अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है और वह किसी भी तरह का पछतावा महसूस नहीं कर रहे.

सीएम फडणवीस ने माफी के लिए कहा था 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए. सीएम फडणवीस ने कहा था, "आपको स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आज़ादी है, लेकिन जो उन्होंने बोला, उसे नहीं बोला जा सकता. महाराष्ट्र की जनता ने तय कर लिया है कि गद्दार कौन है, और कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए. इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

विवाद का बढ़ना और राजनीति में माहौल

कुणाल कामरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, और इस मुद्दे ने राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है. राजनीतिक नेताओं की ओर से भी इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिससे विवाद और बढ़ गया है.