करण जौहर ने TVF के कंटेंट पर दी अपनी राय, बोले— हर फिल्ममेकर को इससे सीखना चाहिए

करण जौहर, जो आमतौर पर बड़े बजट की फिल्मों और ग्लैमर से भरपूर कहानियों के लिए जाने जाते हैं.

करण जौहर ने TVF के कंटेंट पर दी अपनी राय, बोले— हर फिल्ममेकर को इससे सीखना चाहिए
शो जिसमें करण जौहर ने कही बात | Photo- Youtube

मुंबई/नई दिल्ली : भारत में डिजिटल कंटेंट की दुनिया में अपनी अनोखी पहचान बनाने वाला TVF (द वायरल फीवर) लगातार हिट वेब सीरीज देता आ रहा है. पंचायत, कोटा फैक्ट्री, गुल्लक, एस्पिरेंट्स जैसी शोज़ ने न सिर्फ दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है, बल्कि बड़े फिल्ममेकर्स तक को प्रभावित किया है.

अब बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने भी TVF के कंटेंट और खासतौर पर उनके राइटर्स की जबर्दस्त तारीफ की है.

https://youtu.be/O5UF6A90atI?si=w-pHRyEms2RFCOug

यह भी पढे़ं : UP बजट 2025-26 : छात्राओं को फ्री स्कूटी, 92 हजार नई नौकरियां और बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 150 करोड़

करण जौहर बोले- "TVF के राइटर्स कमाल के हैं!"

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने TVF की स्क्रिप्ट और उनके लेखकों की तारीफ करते हुए कहा,
"TVF के जो राइटर्स हैं, वो कमाल के हैं. वे जमीन से जुड़े हुए, कमर्शियल और मज़ेदार राइटर्स हैं. बहुत अच्छा लिखते हैं. हर फिल्ममेकर को उनसे सीखना चाहिए."

करण जौहर, जो आमतौर पर बड़े बजट की फिल्मों और ग्लैमर से भरपूर कहानियों के लिए जाने जाते हैं, उनका इस तरह TVF के राइटर्स की तारीफ करना यह साबित करता है कि आज का दर्शक सिर्फ बड़े सेट और स्टार कास्ट नहीं, बल्कि दमदार कहानियों की मांग कर रहा है.

TVF के दमदार राइटर्स और उनकी जादूई कहानियां

TVF की लोकप्रियता के पीछे उनकी शानदार स्क्रिप्ट और राइटर्स की गहरी समझ है. चाहे वह पंचायत के सरल लेकिन दिल को छू लेने वाले संवाद हों, कोटा फैक्ट्री का एजुकेशन सिस्टम पर कटाक्ष हो, या गुल्लक की हल्की-फुल्की लेकिन इमोशनल कहानियां—हर शो दर्शकों को खुद से जोड़ने में कामयाब रहा है.

TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार खुद भी एक बेहतरीन लेखक हैं और उनकी लीडरशिप में यह प्लेटफॉर्म लगातार शानदार कहानियां पेश कर रहा है. TVF की कई हिट सीरीज उनकी सोच और लेखनी का नतीजा हैं, जो इसे भारत का ‘कंटेंट का असली किंग’ बना रही हैं.

यह भी पढे़ं : रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की पहली वैश्य महिला मुख्यमंत्री, RSS की पसंद पर BJP ने लगाई मुहर

TVF के शोज़ की पॉपुलैरिटी और रीमेक्स

TVF की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही, बल्कि इनके शोज़ को अलग-अलग भाषाओं में रीमेक भी किया गया.

परमानेंट रूममेट्स को तेलुगु में ‘कमिटमेंटल’ (2020) के नाम से बनाया गया.
फ्लेम्स का तेलुगु रीमेक ‘थरगथी गाधी दाती’ (2021) नाम से आया.
हॉस्टल डेज़ तमिल में ‘एंग्गा हॉस्टल’ (2023) और तेलुगु में ‘हॉस्टल डेज़’ (2023) के रूप में रिलीज हुआ.
पंचायत का तमिल रीमेक ‘थलाइवेटियान पालयम’ (2024) और तेलुगु रीमेक ‘शिवरापल्ली’ (2025) में बनाया गया.
इससे यह साफ है कि TVF की कहानियां इतनी दमदार और रिलेटेबल होती हैं कि हर भाषा और संस्कृति के लोग उनसे खुद को जोड़ पाते हैं.

क्या करण जौहर और TVF का कोलेबोरेशन हो सकता है?

करण जौहर का TVF के राइटर्स की इतनी तारीफ करना यह संकेत दे सकता है कि शायद भविष्य में वे उनके साथ काम करने के इच्छुक हों. अगर ऐसा होता है, तो यह बॉलीवुड और ओटीटी दोनों के लिए एक बड़ा और दिलचस्प बदलाव हो सकता है.

TVF ने यह साबित कर दिया है कि कंटेंट ही किंग है और आने वाले समय में भी वे अपने रियलिस्टिक और दिल को छू लेने वाली कहानियों से हमें एंटरटेन करते रहेंगे.

आपको क्या लगता है, क्या करण जौहर और TVF का कोई बड़ा प्रोजेक्ट साथ में देखने को मिलेगा? हमें कमेंट में बताएं!

यह भी पढे़ं : सोशल मीडिया पर अश्लीलता अब नहीं चलेगी, सरकार लाएगी डिजिटल इंडिया बिल