22 मार्च से होगा IPL 2025 का आगाज, पहली बार क्या-क्या दिखेगा? जानिए पूरी डिटेल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, और इसे 'इंडिया का त्योहार' माना जाता है.

IPL 2025 will start from March 22 what will be seen for the first time
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, और इसे 'इंडिया का त्योहार' माना जाता है. इस बार आईपीएल का सीजन अब तक का सबसे खास होने वाला है. आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिनसे यह लीग और भी रोमांचक हो जाएगी. इस बार आईपीएल में 3 नए नियम लागू किए गए हैं, जो पहले कभी नहीं देखे गए थे. साथ ही, इस सीजन में दो खिलाड़ी पहली बार कप्तान के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे.

आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों की कमाई में भी काफी बढ़ोतरी होने वाली है. अब तक खिलाड़ी केवल ऑक्शन में मिली बोली का पैसा ही पाते थे, लेकिन इस बार उन्हें मैच फीस भी दी जाएगी. हर टीम शीट में शामिल 12 खिलाड़ी हर मैच के लिए 7.5 लाख रुपए की फीस पाएंगे. हालांकि, जो खिलाड़ी मैच का हिस्सा नहीं होंगे, उन्हें मैच फीस नहीं मिलेगी. इस नए नियम का सबसे ज्यादा फायदा उन खिलाड़ियों को होगा, जिनकी बोली ऑक्शन में 30 लाख या 50 लाख रुपए तक लगी थी.

वाइड के लिए बॉल ट्रैकिंग का इस्तेमाल

अब आईपीएल में ऊंचाई और ऑफ साइड वाइड के लिए डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा. ऑफ-स्टंप के बाहर और ऊंचाई वाली वाइड के फैसले के लिए हॉक आई और बॉल ट्रैकिंग तकनीक का सहारा लिया जाएगा. आईपीएल 2024 में ओवर द वेस्ट और नो बॉल के फैसले में जो तकनीक इस्तेमाल की गई थी, वही अब वाइड के मामलों में भी लागू की जाएगी.

आईपीएल 2025 में 3 गेंदों का नया नियम

आईपीएल 2025 के डे-नाइट मैचों में 3 गेंदों का नियम लागू किया जाएगा. इसके तहत पहली पारी में एक गेंद का इस्तेमाल होगा, जबकि दूसरी पारी में दो गेंदों का इस्तेमाल किया जा सकेगा. ओस के प्रभाव को कम करने के लिए, दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद एक नई गेंद का इस्तेमाल होगा. इसके अलावा, आईपीएल 2025 में गेंदबाजों को सलाइवा का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी, जो कोविड-19 के बाद से बैन था.

पहली बार कप्तानी करेंगे ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को अपनी टीम का कप्तान बनाया है, और वह इस लीग में पहली बार कप्तानी करेंगे. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को शुरुआती तीन मैचों के लिए कप्तान नियुक्त किया है. वह भी पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ेंः F-35 जेट नहीं खरीदेंगे NATO देश! डोनाल्ड ट्रंप के 'तेवर' पर पड़ेगी चोट; क्या करेगा अमेरिका?