Ind vs Eng T20I: भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने T20I क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने यह शानदार उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के Eden Gardens में खेले गए पहले T20 मैच में हासिल की. अर्शदीप ने अपने पहले दो ओवरों में दो विकेट लेकर भारत की गेंदबाजी की शुरुआत मजबूत की और इंग्लैंड को दबाव में डाल दिया.
केवल दो सालों में भारत के सबसे सफल T20I गेंदबाज का रिकॉर्ड
अर्शदीप के लिए यह उपलब्धि और भी खास है, क्योंकि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत छोटा है. नवंबर 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद उन्होंने केवल दो सालों में भारत के सबसे सफल T20I गेंदबाज का रिकॉर्ड बना लिया. इस मैच में उन्होंने अपने पहले ओवर में फिल सॉल्ट को विकेट के पीछे आउट किया, जिससे सॉल्ट बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए. इस विकेट के साथ उन्होंने युजवेंद्र चहल के 96 विकेटों के रिकॉर्ड को बराबर किया. फिर अगले ओवर में उन्होंने बेन डकेट को आउट कर इस रिकॉर्ड को तोड़ा और शीर्ष स्थान पर पहुंचे.
नंबर-1 पर थे युजवेंद्र चहल
इससे पहले, युजवेंद्र चहल 96 विकेटों के साथ भारत के सबसे सफल T20I गेंदबाज थे. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार 90 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर थे, जबकि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के नाम 89-89 विकेट थे, जो चौथे स्थान पर थे.
अर्शदीप सिंह ने 61 मैचों में 97 विकेट हासिल किए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 17.80 का है और इकोनॉमी रेट 9 से कम है. इसके अलावा, उन्होंने भारत के लिए 8 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं, जिनमें 12 विकेट लिए हैं. अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी शामिल किया गया है. खास बात यह है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें मोहम्मद सिराज से ऊपर रखा है, जो हाल के समय में लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, जिससे अर्शदीप की काबिलियत पर उनका विश्वास दिखता है.
ये भी पढ़ेंः VIRAL: जब पहली मंजिल से दीवार तोड़कर गिरी कार, खौफ से कांप उठे लोग; देखिए वीडियो